19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिट्टी में मिल गई खाद बनाने की योजना, लाखों खर्च कर पार्कों में बनाई यूनिट

- शहर में कम्पोस्ट खाद बनाने के लिए बनी थी 75 यूनिट, नब्बे फीसदी ठप  

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Shakeel Khan

Nov 28, 2021

मिट्टी में मिल गई खाद बनाने की योजना, लाखों खर्च कर पार्कों में बनाई यूनिट

मिट्टी में मिल गई खाद बनाने की योजना, लाखों खर्च कर पार्कों में बनाई यूनिट

भोपाल। शहर के पार्कों में हरियाली को बनाए रखने और यहां के लिए जैविक खाद बनाने बनी योजना मिट्टी में मिल गई। शहर में जो यूनिट लगी थी उनमें से 90 फीसदी बंद हैं। इन्हें बनाने में लाखों रुपए खर्च हुए लेकिन इनका कोई इस्तेमाल नहीं हो पाया। कई जगह चैम्बर बनाकर इनका निर्माण हुआ था।

पेड़ पौधों के पत्तों से खाद बनाने के लिए यह योजना बनी थी। इसे ग्रीन वेस्ट नाम दिया गया। शहर के 75 पार्कों में निर्माण हुआ। इनकी व्यवस्था कुछ कर्मचारियों के हाथ थी कुछ जनभागीदारी के हवाले की गईं। लेकिन वर्तमान स्थिति में अधिकांश जगहों खाद बनती नजर नहीं आ रही है। रायसेन रोड के पास पार्क में निर्माण हुआ लेकिन यहां कचरा भरा हुआ था। बताया गया यहां कभी खाद बनी ही नहीं।

देखरेख न होने के कारण बिगड़े हाल

देखरेख न होने के कारण इनके हाल खराब हो गए। वेस्टेज ट्रीटमेंट पर काम कर रहे इम्तियाज अली के मुताबिक शुरुआत में यहां वेस्टेज ट्रीट होकर खाद बन रही थी लेकिन अब हालत ठीक नहीं है। सुधार न होने के कारण दिक्कत आई है।

इन जगहों पर स्थिति
75 - पार्कों में लगाई गई हैं कंपोस्टिंग यूनिट
30 लाख - इन यूनिटों के निर्माण पर खर्च।

जिम्मेदारों के तर्क
पार्कों में लगाए गए कंपोस्टिंग यूनिट काम कर रहे हैं। अधिकांश यूनिट हाल ही में बने हैं। खाद बनने की प्रक्रिया में समय लगता है। सीपीए के पार्कों की जिम्मेदारी सीपीए की ही है।
प्रेमशंकर शुक्ला, प्रवक्ता, नगर निगम