ई-टिकट कैंसिल होने पर भी मजबूरी में करना पड़ रहा सफर
भोपाल । Bhopal
गर्मियों की छुट्टी में एक दर्जन से ज्यादा लंबी दूरी की ट्रेनों को निरस्त करने के बाद अब बाकी गाड़ियों में वेटिंग लंबी हो गई है। सबसे बुरी स्थिति मुम्बई से यूपी जाने वाली ट्रेनों की है। एक महीने पहले टिकट बुक कराने वालों की वेटिंग भी क्लियर नहीं हो पा रही है।
हेडक्वार्टर कोटा और दूसरे माध्यम के जरिए यात्रा करने की उम्मीद में यात्री परिवार सहित ई-टिकट का वेटिंग क्लियर नहीं होने के बावजूद ट्रेनों में सफर कर रहे हैं। पिछले दिनों चलती ट्रेन में ऐसे यात्रियों की चैकिंग की गई। भोपाल दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस, गोवा एक्सप्रेस सहित अन्य गाड़ियों में ई-टिकट की वेटिंग क्लियर नहीं होने के बावजूद यात्रा करने वालों से लगभग 50 हजार रुपए का जुर्माना वसूला था।
सीनियर डीसीएम प्रियंका दीक्षित के निर्देशन में भोपाल से इटारसी के बीच औचक निरीक्षण की कार्रवाई के दौरान लगभग 100 ऐसे यात्री पाए गए जिन्होंने इस प्रकार के टिकट पर यात्रा करने का जोखिम उठाया था। दीक्षित ने यात्रियों से अपील की है कि ई टिकट का वेटिंग क्लियर नहीं होने पर इसे निरस्त कर दिया जाता है इसलिए इस प्रकार के टिकट पर यात्रा करने से बचें।
ट्रेन के वक्त टिकट विंडो की दौड़
रानी कमलापति एवं भोपाल स्टेशन पर इस प्रकार के नजारे देखने मिल रहे हैं। स्टेशन पहुंचने पर चार्ट तैयार होने के बावजूद कोटा नहीं लगने एवं ई-टिकट निरस्त होने की सूचना मिलने पर यात्री टिकट विंडो की तरफ दौड़ लगाते हैं ताकि जनरल का टिकट लेकर यात्रा पूरी कर सकें।
प्लेटफॉर्म टिकट पर यात्रा
औचक निरीक्षण के दौरान कई यात्री ऐसे भी पाए गए जो प्लेटफॉर्म टिकट लेकर सफर कर रहे थे। कारण पूछने पर यात्री जल्दबाजी में ऐसा होना बताने का प्रयास करते रहे लेकिन रेलवे स्टाफ ने बहाना नहीं सुना।
रानी कमलापति-कामाख्या के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के लमडिंग मण्डल में गत दिनों हुई भारी बारिश के चलते विभिन्न स्थानों पर ट्रैक पर जल भराव एवं भूस्खलन (लैंडस्लाइड) होने के कारण यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रभावित रेल खंड पर चलने वाली कई गाड़ियों को निरस्त किया गया है।
रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए रानी कमलापति-कामाख्या-रानी कमलापति के मध्य 5-5 ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।
: गाड़ी संख्या 01663 रानी कमलापति-कामाख्या साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक दो जून से तीस जून तक प्रति गुरुवार को रानी कमलापति स्टेशन से 3.30 बजे प्रस्थान कर, 4.28 बजे होशंगाबाद पहुंचकर, 4.30 बजे होशंगाबाद से प्रस्थान कर, 5.05 बजे इटारसी पहुंचकर, 5.25 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, तीसरे दिन सुबह 4.30 बजे कामाख्या स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी के हाल्ट- यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, नौगचिया, कटिहार, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूच बिहार, न्यू बोंगाईगांव एवं रंगिया स्टेशनों पर रुकेगी।