
saroj singh congress leader ajaysingh controversial case
भोपाल : दो दिन में ही विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने के विरोध में कांग्रेस विधायक दल ने विधानसभा परिसर की सीढि़यों पर सदन लगाकर अपनी नाराजगी दर्ज कराई। सारे विधायक हाथ में काली पट्टी बांधकर इस प्रदर्शन में शािमल हुए। इस प्रदर्शन को नाम दिया गया- सच्चाई जनता की अदालत में। यादवेंद्र सिंह को प्रतीकात्मक मजबूर सभापति बनाया गया, जिनके मुंह,आंख और कान पर पट्टी बंधी हुई थी।
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि अगले दो दिन तक अविश्वास के उन सभी बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी जिनके कारण सरकार मैदान छोड़कर भाग गई। अविश्वास प्रस्ताव के जरिए सरकार के मंत्रियों के घोटाले उजागर किए जाएंगे। पहले दिन आधा दर्जन विधायकों ने भाषण दिए जिनमें सरकार को तानाशाह और स्पीकर को मजबूर विधानसभा अध्यक्ष होने का आरोप लगाया गया।
अजय सिंह ने एक बजे कार्यवाही गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी। - जनता के बीच ले जाएंगे अविश्वास प्रस्ताव अजय सिंह ने कहा कि भारी मन से पहले दिन हमने प्रारंभिक बात रखी है। गुरूवार को ठोस प्रमाण के साथ बात करेंगे। प्रदेश में इमरजेंसी जैसी हालत सरकार ने बना रखी है। सरकार यदि विधानसभा में हमारी बात सुन लेती तो रिकॉर्ड में आती लेकिन सरकार ने यही गलती कर दी, अब ये मुद्दे जनता के बीच सड़क पर जाएंगे, हर गांव और कस्बे में यही मुद्दे उठाए जाएंगे कि किस तरह सरकार ने लोकतंत्र की हत्या की है।
कांग्रेस विधायक ने सदन के बाहर नारेबाजी
गुरूवार और शुक्रवार को अविश्वास प्रस्ताव के अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी। - प्रदर्शन को लेकर रहा असमंजस कांग्रेस विधायक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के चैंबर में इक_े हुए और मीडिया के आने का इंतजार करते रहे, मीडिया को पहले विधानसभा के बाहर गेट पर रोक दिया गया लेकिन बाद में अंदर जाने की अनुमति दे दी गई। मीडिया के पहुंचने के बाद आधे कांग्रेस विधायक सदन के बाहर गेट पर बैठकर नारेबाजी करने लगे,लेकिन अजय सिंह उन सबको लेकर परिसर में बनी गांधी प्रतिमा पर पहुंचे और महात्मा गांधी को नमन कर अंदर प्रवेश किया।
इसके बाद भी असमंजस की स्थिति कायम रही, आधे विधायक सदन के बाहर प्रदर्शन की बात करने लगे लेकिन अजय सिंह सदन से दूर बनी सीढि़यों पर बैठ गए जिसके बाद सारे विधायक उनके आस पास काली पट्टी बांधकर बैठे। सभा में बात मुकेश नायक ने शुरू की उनके बाद ओंकार सिंह मरकाम, जयवद्र्वन सिंह, शैलेंद्र पटेल, इमरती देवी और हरदीप सिंह डंग ने सरकार पर दमनकारी नीति अपनाने के आरोप लगाए।
Published on:
28 Jun 2018 08:04 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
