- ट्विटर पर जारी आरोप प्रत्यारोप के बीच भारी पड़ रही है कांग्रेस
भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए जहां अब तक दोनों ही पार्टियों की ओर से एक दूसरे पर सवालों के रूप में वार किए जा रहे थे। वहीं अबकि बार कांग्रेस की ओर से भाजपा पर हमले तेज कर दिए गए हैं।
ऐसे में सूबे की सियासत में गर्माहट आती देखी जा रही है। ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस लगातार ट्विटर के मध्यम से भाजपा पर एक के बाद एक हमले कर रही है। तो वहीं भाजपा की ओर से कुछ हद तक ही इन हमलों का प्रतिकार देखने को मिल रहा है।
ऐसे में शुक्रवार देर रात सहित शनिवार को भी कांग्रेस की ओर से एक के बाद एक करीब 5 हमले भाजपा पर किए गए। जिनके जवाब के रूप में भाजपा की ओर से केवल सीएम शिवराज ने एक ही हमला बोला। हां केंद्र के मुद्दे जैसे राहुल गांधी और VVIP हेलिकॉप्टरों की खरीद को लेकर जरूर भाजपा की ओर से कुछ एक हमले किए गए।
दरअसल शुक्रवार की रात 10:48 पर मप्र कांग्रेस की ओर से भाजपा पर हमला करते हुए ट्वीट किया गया कि-
मध्यप्रदेश में बेरोज़गारी से हाहाकार,
- हर महीने बढ़ जाते 1,25,000 बेरोज़गार, रोज़गार मेलों में 1000 रूपये महीने की नौकरी का अभिशाप;
शिवराज जी,
वोट काटने के लिये चाहे कजरीमाल बुलाओ या उर्वशी, युवा पलटकर पटखनी देगा और पटखनी दे देकर पलटेगा।
“अबकी बार युवाओं का पलटवार”
वहीं इसके बाद शनिवार सुबह 7:30 AM बजे मप्र कांग्रेस की ओर से ट्वीट किया गया कि-
आदिवासी युवती से गैंगरेप, हत्या;
- विरोध करने पर पुलिस फ़ायरिंग, पुलिस फ़ायरिंग में 18 वर्षीय आदिवासी युवक की भी मौत;
शिवराज जी,
आपने आदिवासियों का जीना मुश्किल कर दिया।
आदिवासियों पर भरपूर वार,
यही तो है शिवराज सरकार।
जबकि दोपहर 4:18 PM बजे मप्र कांग्रेस की ओर से भाजपा पर हमला करते हुए ट्विटर पर लिखा गया कि-
आदिवासियों पर अत्याचार,
जानलेवा है बीजेपी सरकार।
जबकि इससे पहले शनिवार को ही सुबह 9:12 AM बजे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सीएम कमलनाथ की ओर से ट्वीट किया गया कि-
आदिवासी समुदाय मेरा परिवार है, मेरी पहचान है। आज अपने पीड़ित आदिवासी परिवारजनों से मिलने उनके बीच जा रहा हूँ।
मैं आदिवासी साथियों के साथ अंतिम साँस तक खड़ा रहूँगा।
वहीं शनिवार को ही दोपहर 1:50 PM बजे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सीएम कमलनाथ की ओर से महू में आदिवासियों पर हुई पुलिस की गोलीबारी के संबंध में ट्वीट करते हुए लिखा गया कि-
दोनों परिवार दुख के सागर में डूबे हुए हैं। पीड़ितों के ऊपर ही एफआईआर दर्ज की गई है। उनके कष्ट को देखते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी पीड़ित परिवारों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।
इन सब हमलों के बीच भाजपा की ओर से सीएम शिवराज के द्वारा दोपहर 2:43 PM बजे अपने ट्वीट पर लिखा गया कि—
कमलनाथ जी ने सीएमसीडीएलपी के बच्चों का भविष्य अंधकार में कर दिया, नवांकुर प्रस्फुटन समितियों को फंड देना बंद कर दिया। समाजसेवा का काम करने वाले, नदियों को सदानीरा बनाने वाले, छोटी जल संरचनाएं बनाने वाले इन लोगों ने कमलनाथ जी आपका क्या बिगाड़ा था। :मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj
नेता प्रतिपक्ष ने भी बोला सरकार पर हमला
वहीं मुरैना में शनिवार को नदी में लोगों डूबने के संबंध में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह की ओर से भी भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा गया है कि सुबह 7 बजे हुए दर्दनाक हादसे के घंटों बाद भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। यहां तक की रेस्क्यू टीम भी शाम को 4 बजे मौके पर पहुंची।
उन्होंने मामले में मुरैना कलेक्टर सहित एसपी को निलंबित करने की मांग करते हुए ये भी कहा कि दोनों की लापरवाही के कारण रेस्क्यू में दिक्कत आई। वहीं स्थानीय लोगों की मदद से अब तक 4 श्रद्धालुओं के शव मिले, जबकि 3 श्रद्धालुओं को ढूंढने के प्रयास अब भी जारी है, लेकिन प्रशासन का साथ नहीं मिल रहा है।