
MP Congress President Arun Yadav
भोपाल। धरना प्रदर्शन-चक्काजाम के मामले में पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरूण यादव सोमवार को अदालत पहुंचे। राजनैतिक मामलों के लिए गठित विशेष अदालत के न्यायाधीश सुरेश सिंह की अदालत में अरूण यादव की ओर से वकील रवि कौसे ने जमानत अर्जी पेश की ।
मामला जमानतीय होने से अदालत ने अरूण यादव को 15 हजार रूपये की सक्षम जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए। वर्ष 2014 में रोशनपुरा चौराहे पर धरना प्रदर्शन-चक्काजाम को लेकर टीटी नगर पुलिस ने अरूण यादव सहित अन्य कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में पिछली पेशी पर अदालत ने अरूण यादव के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।
गैस एजेंसी सहित हॉकर्स की जांच के लिए चलेगा अभियान
भोपाल की गैस एजेंसियों और हॉकरों की जांच के लिए नापतौल विभाग विशेष मुहिम चलाने जा रहा है। खाद्य, नागरिक एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की समीक्षा बैठक में विभागीय मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गैस डीलर और हॉकर्स की जांच के निर्देश दिए थे।
इसके बाद जनवरी में सभी गैस वितरक एजेंसियों और हॉकरों की जांच के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सभी निरीक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि मुहिम को गंभीरता से ली जाए। इसमें कोताही बरतने वालों पर कार्रवाई भी हो सकती है।
निर्देश में कहा गया है कि चलाई गई मुहिम की समीक्षा 30 जनवरी को महीने के आखिरी में की जाएगी। सभी को जांच प्रतिवेदन 29 जनवरी तक पेश करना होगा। सोमवार को नियंत्रक एसके जैन ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।
ईंधन बचत की जागरूकता बढाने पीसीआरए वेन को रवाना किया
निगमायुक्त बी विजय दत्ता ने सोमवार को आइएसबीटी से पीसीआरए वेन को रवाना किया। पेट्रोलियम कंजरवेशन रिसच एसोसिएशन के माध्यम से संचालित ये जागरूकता वेन प्रदेश के कई जिलों से होकर गुजरेगी।
लोगों को ईंधन बचत व पर्यावरण संरक्षण का संदेश देगी। एक माह तक ये कई जागरूकता कार्यक्रम करेगी। ईंधन बचत और पर्यावरण संरक्षण का लेकर लोगों को कई तरह के वीडियो भी बताए जाएंगे।
ये वेन भोपाल से शुरू होकर विदिशा, बेगमगंज, सागर, दमोह, तेंदूखेड़ा, जबलपुर, कटनी, गोविंदगढ़, रीवा, सतना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, अशोकनगर, राजगढ़ होते हुए फिर भोपाल ही पहुंचेगी।
Updated on:
08 Jan 2019 12:11 pm
Published on:
08 Jan 2019 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
