16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस विधायक का दूसरी सीट पर चुनाव लड़ने से इंकार, बोले- पार्टी कहेगी तो भी नहीं जाऊंगा

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने मंच से कहा- हवा में फैल रही है कि, मैं मध्य सीट को छोड़कर उत्तर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाला हूं। लेकिन, ये सुन लें कि, मेरी अपनी पार्टी भी अगर मुझसे ऐसा करने को कहेगी तो मैं नहीं जाऊंगा।'

2 min read
Google source verification
Congress MLA Arif Masood Statement for Assambly Election

कांग्रेस विधायक का दूसरी सीट पर चुनाव लड़ने से इंकार, बोले- पार्टी कहेगी तो भी नहीं जाऊंगा

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के दिन जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं। वैसे-वैसे सूबे में चुनावी माहौल के साथ अटकलों का बाजार भी गरमाता जा रहा है। हालही में भारतीय जनता पार्टी की ओर से मध्य प्रदेश की 39 विदानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है, जिसके बाद से राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ गई है। इन्हीं 39 सीटों में राजधानी भोपाल की उत्तर और मध्य विधानसभा सीटें भी शामिल हैं। इन सीटों में से जहां एक तरफ भाजपा ने मध्य से ध्रुव नारायण सिंह को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं, उत्तर से पूर्व महापौर आलोक शर्मा का नाम सामने आया है। इसी बीच मध्य सीट से कांग्रेस विधायक की सीट बदलकर चुनाव लड़ने की चर्चाएं भी तेज हो गई थीं, जिन्हें अब खुद कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने विराम लगा दिया है।

आपको बता दें कि, पिछले कुछ दिनों से राजधानी की राजनीति में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को लेकर चर्चाएं तेज हो चली थी कि, वो इस बार के विधानसभा चुनाव में मध्य विधानसभा सीट छोड़कर भोपाल की ही उत्तर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। इन चर्चाओं पर खुद कांग्रेस विदायक आरिफ मसूद ने विराम लगा दिया है। उन्होंने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, जो हवा में फैल रही है, मैं यहां से उधर चला जाऊंगा, मेरी खुद की भी पार्टी कहेगी तब भी मैं नहीं जाऊंगा। जहां हूं वहीं से चुनाव लडूंगा। यही नहीं, कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने आगे ये भी कहा कि, नफरत की राजनीति को हमेशा के लिए खत्म कर देंगे।

यह भी पढ़ें- Weather Alert : फिर एक्टिव हुआ मानसून, धमाकेदार बारिश का अलर्ट जारी


आरिफ मसूद ने चर्चा पर लगाया विराम

बता दें कि, भाजपा ने मध्य विधानसभा सीट से ध्रुव नारायण सिंह को उम्मीदवार बनाया है।इसी के बाद से ये चर्चा भी आम होने लगी थी कि, मौजूदा कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद अपनी सीट बदलकर पड़ोस की उत्तर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। इसका कारण भोपाल उत्तर के मौजूदा विधायक आरिफ अकील की सेहत खराब होना है।

यह भी पढ़ें- 50 हजार रिश्वत लेते धराया ITI प्रिंसिपल, बिल पास करने के लिए मांगा था 15% कमीशन


उत्तर सीट को लेकर ये चर्चा भी गर्म

बता दें कि, भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद है। भोपाल उत्तर से चुनाव लड़ने की अटकलें चल रही थी। फिलहाल, उत्तर सीट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरिफ अकील विधायक हैं। हालांकि, उत्तर सीट पर एक चर्चा ये भी है कि, विधायक आरिफ अकील का स्वास्थ ठीक न रह पाने के चलते आने वाले चुनाव में उनके पुत्र आतिफ अकील उत्तर विधानसभा सीट से उम्मीदवारी कर सकते हैं। हालांकि, इस चर्चा में सच्चाई कितनी है, ये तो कांग्रेस की ओर से जारी होने वाली सूची से ही सत्यापित हो सकेगा।