भोपाल. कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह दंग ने विधानसभा में कहा- सदन में केवल मैं ही मंदसौर घटना का प्रत्यक्षदर्शी हूं। मैं बताता हूं सच क्या था। पिपलियामंडी में व्यापारियों और किसानों में विवाद का वीडियो वायरल हुआ था। वहां के टीआई अनिल सिंह इसके बाद किसानों के बीच पहुंचे और बोले- हमारी फोर्स आ गई है। दम हो तो अब कुछ करके दिखाओ। आंदोलनकारी किसानों में इससे गुस्सा था। 6 जून को जब 12.15 बजे 17 साल का अभिषेक दुकान पर खड़ा बीड़ी पी रहा था, तो उसकी छाती में गोली लगी। वह पलटा तो दूसरी गोली पीठ में लगी। चैतराम जिसकी शादी को एक महीना सात दिन हुए थे, उसे गोली मार दी गई। एसपी-कलेक्टर नहीं चाहते थे कि मृतकों के पोस्टमार्टम की निजी स्तर पर वीडियोग्राफी हो, लेकिन परिजन के दबाव के बाद उन्हें झुकना पड़ा। इसीलिए अगले दिन एसपी-कलेक्टर को बोलने के लिए मजबूर होना पड़ा कि गोली पुलिस ने ही चलाई।