
क्वारंटीन के लिए आपको कोई कहीं नहीं ले जा सकता,अगर कोई जबरदस्ती करता है तो मुझे फ़ोन लगाए: कांग्रेस विधायक
भोपाल। भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो के माध्यम से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि भोपाल के जिंसी समेत आदि इलाके के लोगों से मेरी अपील है कि आप घबराए नहीं। अगर आप को कोई परेशानी है तो आप मुझे फोन लगाए। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने ये भी कहा कोरोना पॉजिटिव होने के कारण कोई भी किसी को परेशान नहीं करेगा।
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा जिंसी समेत कई इलाके कि तहसीलदार गए थे लोगों को क्वारंटीन कराने,लेकिन मैं उनको बोल दिया है कि किसी को कोई भी परेशान नहीं करेगा चाहे वह पुलिसवाला या अन्य कोई क्यो न हो। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि अगर कोई पुलिसवाला या अन्य जबरदस्ती करता है तो मुझे फ़ोन लगाए।
क्वारंटीन रह रहे लोगों को जबरदस्ती नहीं ले जा सकते
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है और यादि कोई उसके संपर्क में आ गया है और उस व्यक्ति को क्वारंटीन करने को बोला गया है और वह व्यक्ति घर में क्वारंटीन रहना चाहता है तो उस पर कोई जबरजस्ती नहीं करेगा। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि आप अपने घर में रहे कोई आप को परेशान करें तो हमें कॉल करें।
Published on:
29 May 2020 01:40 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
