8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर से भोपाल पहुंचे कांग्रेस के 92 विधायक, एयरपोर्ट से सीधे गए होटल

कमलनाथ के निवास पर चल रही कैबिनेट बैठक, विधायकों से मिलने जाएंगे होटल देर रात तक सिंधिया समर्थक विधायक बेंगलुरु से भोपाल आएंगे  

2 min read
Google source verification
kamalnath

प्रदेश में हार्स ट्रेडिंग के मचे भूचाल के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ विधानसभा के बजट सत्र के पहले मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं।

मध्‍य प्रदेश के राज्‍यपाल लालजी टंडन ने कमलनाथ सरकार को विधानसभा में फ्लोर टेस्‍ट कराने के निर्देश देने के बाद प्रदेश का सियासी पारा अचानक से बढ़ गया है। इधर, कांग्रेस ने जयपुर से अपने 92 विधायक विशेष फ्लाइट से भोपाल बुला लिए हैं।
इससे पहले भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर धारा 144 लागू कर दी गई थी। साथ ही साथ एयरपोर्ट पर सुरक्षा इतनी कड़ी कर दी गई थी कि एयरपोर्ट छावनी में तब्दील हो गया। आम लोगों की गाड़ियों को एयरपोर्ट से पहले ही रोक दिया गया था। इंडिगो एयरलाइन्स के 130 सीटर विमान तकरीबन 11 बजे आए विधायकों को भोपाल के एक होटल में ठहराया गया है। ये विधायक शाम को होने वाली विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे। इधर कमलनाथ अपने निवास पर कैबिनेट की बैठक ले रहे हैं। बैठक के बाद वे विधायकों से मिलने होटल जाएंगे।

बढ़ सकता है सत्र
राज्यपाल के फलोर टेस्ट के निर्देश का पालन करने से बचने के लिए राज्य सरकार कोरोना वायरस को आधार बनाकर विधानसभा का बजट सत्र टाल सकती है। सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री के बंगले पर चल रही कैबिनेट में इस पर निर्णय लिया जा सकता है। यदि ऐसा होता है तो कांग्रेस को अपने विधायकों को मनाने का एक ओर अवसर मिल सकता है।

पीसी शर्मा - हिप्नोटाइज करती है बीजेपी
कमलनाथ के मंत्री पीसी शर्मा ने आरोप लगाया है कि बीजेपी को डर है, इसलिए वह विधायकों को शिफ्ट करती है। कांग्रेस के विधायकों को किडनैप करती है, हिप्नोटाइज करती है और तंत्र विद्या का सहारा लेती है। बीजेपी प्रजातंत्र की हत्या कर रही है। फ्लोर टेस्ट विधानसभा के सत्र में होते हैं, लेकिन क्या करना है और क्या नहीं यह निर्णय विधानसभा अध्यक्ष का होगा। बीजेपी कमलनाथ सरकार पर जो विघ्न डाल रही है।

बंधक विधायकों के संपर्क में है कांग्रेस
पीसी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस को कोई डर नहीं है। ऐसी स्थिति में बीजेपी फ्लोर टेस्ट की बात कैसे कर सकती है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस बेंगलुरू में 'बंधक' बने विधायकों के संपर्क में है। उनके परिवार से लगातार चर्चा हो रही है। छह मंत्रियों को पद से बर्खास्त करने के बाद भी सरकार बहुमत में है। उन्होंने यह भी कहा कि पर्यटन स्थल और धार्मिक स्थलों पर कोरोना वायरस को लेकर सतर्क रहने और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को लेकर कैबिनेट में चर्चा होगी।