scriptLadli behna – लाड़ली बहनों को क्यों नहीं दे रहे 3 हजार, कांग्रेस ने खोला मोर्चा, वादा पूरा कराने छेड़ रही आंदोलन | Congress opened a front to fulfill the promise of Rs 3000 to Laadli sisters | Patrika News
भोपाल

Ladli behna – लाड़ली बहनों को क्यों नहीं दे रहे 3 हजार, कांग्रेस ने खोला मोर्चा, वादा पूरा कराने छेड़ रही आंदोलन

ladli yojana 3000 लाड़ली बहनों को 3 हजार रुपए प्रतिमाह देने का वादा पूरा नहीं करने पर सवाल

भोपालDec 11, 2024 / 06:51 pm

deepak deewan

ladli yojana 3000

ladli yojana 3000

मध्यप्रदेश में बुधवार को जहां एक ओर सीएम मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना की 19 वीं किश्त महिलाओं के खातों में अंतरित की वहीं कांग्रेस इस मुद्दे पर हमलावर हो गई। कांग्रेस नेताओं ने योजना की राशि बढ़ाने का लाड़ली बहनों से किया गया वादा पूरा नहीं करने पर सरकार को घेरा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व सीएम और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने लाड़ली बहनों को 3 हजार रुपए प्रतिमाह देने का वादा पूरा नहीं करने पर सवाल उठाए। इधर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने महिलाओं के लिए मुद्दे पर विधानसभा का घेराव करने की बात कही है।
भोपाल में गीता जयंती के मौके पर मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहनों के बैंक खातों में सिंगल क्लिक से 1250 रुपए डाले। इसके अंतर्गत सीएम ने प्रदेश की 1.28 करोड़ महिलाओं, युवतियों को लाभान्वित किया।
एक ओर जहां बीजेपी सरकार के मुखिया लाड़ली बहनों को राशि दे रहे थे वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता राज्य सरकार को घेरने में लगे थे। कांग्रेस के दिग्गज कमलनाथ ने जहां लाड़ली बहना योजना की राशि 3 हज़ार रुपए प्रतिमाह करने समेत बीजेपी के 3 सबसे बड़े चुनावी वादे याद दिलाए वहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने प्रदेश सरकार को घोटालेबाज बताते हुए महिलाओं सहित अन्य मुद्दों पर बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन का ऐलान किया।
कमलनाथ ने अपने एक्स हेंडल पर पोस्ट करते हुए बीजेपी द्वारा प्रदेश की महिलाओं से किया गया वादा याद दिलाया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि पार्टी ने अपने घोषणा पत्र के सबसे बड़े तीन वादे ही पूरे नहीं किए। कमलनाथ ने कहा कि
बीजेपी ने वादा किया था कि गेहूं का समर्थन मूल्य 2700 रुपया प्रति क्विंटल कर दिया जाएगा। धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपया प्रति क्विंटल कर दिया जाएगा। महिलाओं से वादा किया था कि लाड़ली बहना योजना की राशि 3 हज़ार रुपए प्रतिमाह कर दी जाएगी। इन तीनों वादों को एक साल में भी लागू नहीं किया।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने भी बीजेपी की वादाखिलाफी पर हमला किया। उन्होंने अपने एक्स हेंडल पर प्रदेश की भाजपा सरकार को घोटालेबाज बताते हुए महिलाओं व अन्य मुद्दों पर 16 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करने की घोषणा की।

Hindi News / Bhopal / Ladli behna – लाड़ली बहनों को क्यों नहीं दे रहे 3 हजार, कांग्रेस ने खोला मोर्चा, वादा पूरा कराने छेड़ रही आंदोलन

ट्रेंडिंग वीडियो