भोपाल में गीता जयंती के मौके पर मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहनों के बैंक खातों में सिंगल क्लिक से 1250 रुपए डाले। इसके अंतर्गत सीएम ने प्रदेश की 1.28 करोड़ महिलाओं, युवतियों को लाभान्वित किया।
एक ओर जहां बीजेपी सरकार के मुखिया लाड़ली बहनों को राशि दे रहे थे वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता राज्य सरकार को घेरने में लगे थे। कांग्रेस के दिग्गज कमलनाथ ने जहां लाड़ली बहना योजना की राशि 3 हज़ार रुपए प्रतिमाह करने समेत बीजेपी के 3 सबसे बड़े चुनावी वादे याद दिलाए वहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने प्रदेश सरकार को घोटालेबाज बताते हुए महिलाओं सहित अन्य मुद्दों पर बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन का ऐलान किया।
कमलनाथ ने अपने एक्स हेंडल पर पोस्ट करते हुए बीजेपी द्वारा प्रदेश की महिलाओं से किया गया वादा याद दिलाया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि पार्टी ने अपने घोषणा पत्र के सबसे बड़े तीन वादे ही पूरे नहीं किए। कमलनाथ ने कहा कि
बीजेपी ने वादा किया था कि गेहूं का समर्थन मूल्य 2700 रुपया प्रति क्विंटल कर दिया जाएगा। धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपया प्रति क्विंटल कर दिया जाएगा। महिलाओं से वादा किया था कि लाड़ली बहना योजना की राशि 3 हज़ार रुपए प्रतिमाह कर दी जाएगी। इन तीनों वादों को एक साल में भी लागू नहीं किया।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने भी बीजेपी की वादाखिलाफी पर हमला किया। उन्होंने अपने एक्स हेंडल पर प्रदेश की भाजपा सरकार को घोटालेबाज बताते हुए महिलाओं व अन्य मुद्दों पर 16 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करने की घोषणा की।