प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जब शिक्षकों का सम्मान चल रहा था, तभी वरिष्ठ नेता दीपचंद यादव ने माइक संभाला और आयोजन-संचालन का जिम्मा संभाल रहे कांग्रेस नेता रामनरेश त्रिपाठी का सम्मान करवा दिया। यादव ने कहा कि ये भी शिक्षक हैं और शिक्षकों के लिए खूब काम किया है। इस बीच वरिष्ठ नेता व प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर नीखरा मुख्य अतिथि के रूप में दिखे, तो उनको भी शॉल-श्रीफल देकर सम्मानित कर दिया। समारोह में 51 शिक्षक और 11 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष नीखरा ने कहा कि शिक्षा में एक विचारधारा थोपने के राजनीतिक प्रयासों को हताश करने की जरूरत है।