28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गजब है: शिक्षकों के बहाने नेताओं का कर दिया सम्मान

कांग्रेस कार्यालय में सम्मान समारोह, वरिष्ठ नेताओं को दिए शॉल-श्रीफल

less than 1 minute read
Google source verification

image

Bhopal Online

Sep 06, 2015

pcc congress

pcc congress

भोपाल।
प्रदेश कांग्रेस में शिक्षक दिवस समारोह में शिक्षकों को सम्मानित करते-करते नेताओं का भी सम्मान हो गया। कांग्रेस नेताओं ने पहले शिक्षकों का सम्मान शुरू किया, फिर हाथों-हाथ वरिष्ठ नेताओं को भी शॉल-श्रीफल थमाकर सम्मानित कर दिया गया। इसके बाद शेष शिक्षकों को सम्मानित किया।


प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जब शिक्षकों का सम्मान चल रहा था, तभी वरिष्ठ नेता दीपचंद यादव ने माइक संभाला और आयोजन-संचालन का जिम्मा संभाल रहे कांग्रेस नेता रामनरेश त्रिपाठी का सम्मान करवा दिया। यादव ने कहा कि ये भी शिक्षक हैं और शिक्षकों के लिए खूब काम किया है। इस बीच वरिष्ठ नेता व प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर नीखरा मुख्य अतिथि के रूप में दिखे, तो उनको भी शॉल-श्रीफल देकर सम्मानित कर दिया। समारोह में 51 शिक्षक और 11 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष नीखरा ने कहा कि शिक्षा में एक विचारधारा थोपने के राजनीतिक प्रयासों को हताश करने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें

image