
वरिष्ठ नेता अजित पवार की कुल संपत्ति 124 करोड़ रुपये बताई जा रही है। (PC: IANS)
Ajit Pawar Net Worth: बदलते मौसम के इस समय में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अजित पवार की आज 28 जनवरी 2026 को प्लेन क्रैश में मृत्यु हो गई। विमान बारामती में लैंड करते समय हादसे का शिकार हो गया। अजित पवार का नाम अक्सर अमीर नेताओं की गिनती में दिखाई पड़ता रहा है। 2024 के विधानसभा चुनावों से पहले उन्होंने चुनावी हलफनामा प्रस्तुत किया था, जिससे उनकी संपत्ति की तस्वीर सामने आती है।
हलफनामे के अनुसार अजित पवार की कुल चल संपत्ति लगभग 8.22 करोड़ रुपये है, जबकि उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार की चल संपत्ति 14.57 करोड़ रुपये से अधिक बताई गई है। इसमें नकद, बैंक खाते, फिक्स्ड डिपॉजिट, शेयर, म्यूचुअल फंड, बीमा और पोस्टल सेविंग्स शामिल हैं। अजित पवार के पास करीब 3.09 करोड़ रुपये बैंक जमा के रूप में दर्ज हैं, जबकि सुनेत्रा पवार के बैंक जमा लगभग 3.69 करोड़ रुपये हैं। निवेश के मामले में दोनों के पास विभिन्न कंपनियों और सहकारी संस्थाओं के शेयर भी हैं।
हलफनामे में गहनों और वाहनों का भी उल्लेख है। अजित पवार के पास सिल्वर आइडल्स यानी चांदी की मूर्तियां और सिल्वर गिफ्ट आर्टिकल्स सहित लगभग 38 लाख रुपये के कीमती सामान दर्ज हैं। वहीं, सुनेत्रा पवार के पास सोने के आभूषण, डायमंड ज्वेलरी और चांदी के बर्तन मिलाकर करीब 1.19 करोड़ रुपये के गहने बताए गए हैं। वाहनों की बात करें तो अजित पवार के पास टोयोटा कैमरी, होंडा सीआरवी, ट्रैक्टर और ट्रेलर सहित लगभग 75 लाख रुपये के वाहन हैं, जबकि सुनेत्रा पवार के पास करीब 10.70 लाख रुपये के वाहन दर्ज हैं।
अचल संपत्ति के मामले में आंकड़े और भी बड़े हैं। अजित पवार की अचल संपत्ति का बाजार मूल्य लगभग 37.15 करोड़ रुपये है, जिसमें कृषि भूमि, गैर कृषि भूमि, व्यावसायिक और आवासीय इमारतें शामिल हैं। सुनेत्रा पवार की अचल संपत्ति का मूल्य लगभग 58.39 करोड़ रुपये बताया गया है। पुणे और मुंबई के प्रमुख इलाकों में स्थित फ्लैट्स इन संपत्तियों का बड़ा हिस्सा हैं। देनदारियों की बात करें तो अजित पवार पर करीब 4.10 करोड़ रुपये और सुनेत्रा पवार पर लगभग 17.09 करोड़ रुपये की देनदारी घोषित की गई है।
शपथ पत्र के अनुसार, यदि हम अजित पवार की कुल चल और अचल संपत्ति, उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार की चल और अचल संपत्ति, और 'हिंदू अविभक्त परिवार' (HUF) की संपत्ति को भी शामिल कर लें, तो उनकी कुल संपत्ति का योग 1,24,55,30,888 रुपये हो जाता है।
इसका विवरण इस प्रकार है:
Updated on:
28 Jan 2026 11:33 am
Published on:
28 Jan 2026 11:28 am

बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
