
Ladli Behena Yojana (image-source-patrika.com)
Ladli Behna Yojana - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को भोपाल आ रहे हैं। वे जंबूरी मैदान महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में शामिल होंगे और यहीं से इंदौर मेट्रो और दो हवाई अड्डों का वर्चुअल लोकार्पण भी करेंगे। बीजेपी जहां पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों में लगी है वहीं कांग्रेस इस मौके का उपयोग सवाल पूछने में कर रही है। कांग्रेस ने भी महिला सशक्तिकरण को ही प्रमुख मुद्दा बनाया है। पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं ने कुछ बिंदुओं पर प्रश्न उठाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने अपने पत्र में लाड़ली बहना योजना में तकनीकी अड़चन से पात्र महिलाओं के भी बाहर रहने का उल्लेख किया है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने तो बाकायदा प्रेस कान्फ्रेंस बुलाकर लाड़ली बहनों को 3 हजार रुपए नहीं देने पर सवाल उठाए।
भोपाल के महिला सशक्तिकरण सम्मेलन के पहले पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखे हैं। जीतू पटवारी ने आंकड़ों का हवाला देते हुए खासतौर पर राज्य में महिला सुरक्षा पर सवाल उठाए।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने पीएम को लिखे पत्र में लाड़ली बहना योजना का जिक्र करते हुए बीजेपी पर महिलाओं से छल करने का आरोप लगाया। उन्होंने पत्र में लिखा कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव से पहले लाड़ली बहनों को 3000 रुपए प्रतिमाह देने का वादा किया गया जबकि हकीकत यह है कि उन्हें हर माह औसतन 1250 रुपए ही दिए जा रहे हैं। यह राशि भी अनियमित तरीके से दी जा रही है।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि लाड़ली बहना योजना का कई पात्र महिलाओं को भी लाभ नहीं मिल पा रहा है। तकनीकी कारणों से पात्र महिलाएं योजना से वंचित हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। योजना में अपील की कोई व्यवस्था ही नहीं है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने भी पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के पहले कई सवाल उठाए हैं। उन्होंने पीएम के नाम पत्र लिखकर 5 बिंदुओं पर सवाल किए।
इधर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पीएम नरेंद्र मोदी के सम्मेलन से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर कई सवाल उठाए।
उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के नाम पर सिर्फ दिखावा किया जा रहा है। कर्नल सोफिया कुरैशी पर अभद्र टिप्पणी करनेवाले मंत्री विजय शाह अभी तक पद पर बरकरार हैं। नेता प्रतिपक्ष ने भी लाड़ली बहना योजना का जिक्र किया। उन्होंने 3000 रुपए का वादा कर 1250 रुपए ही टालमटोल करके देने को बीजेपी की वादा-खिलाफी करार दिया।
Updated on:
30 May 2025 03:35 pm
Published on:
30 May 2025 03:08 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
