7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

युवाओं को पीछे धकेल रहा नशा, तंबाकू, गुटखे का सेवन

आज का युवा तम्बाकू, गुटखा और सुपारी की लत में उलझता जा रहा है। जिससे पहले धीरे धीरे मुंह खुलना कम हो जाता है। फिर वह इससे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की जद में पहुंच जाता है।

2 min read
Google source verification
,

,

भोपाल. आज का युवा तम्बाकू, गुटखा और सुपारी की लत में उलझता जा रहा है। जिससे पहले धीरे धीरे मुंह खुलना कम हो जाता है। फिर वह इससे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की जद में पहुंच जाता है। एम्स भोपाल की रिपोर्ट इस तथ्य को साबित कर रही है। कैंसर से पीड़ित 60 फीसदी मरीजों की की आयु 15 से 28 साल के बीच देखी गई। ऐसे में आज 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन युवाओं को आगे बढ़कर इस लत से दूर रहने का संकल्प लेना चाहिए। यह ध्यान रखने की जरूरत है कि सादा पान मसाला भी नुकसान पहुंचाता है। इससे महिला व पुरुष दोनों पीड़ित हैं।

ओरल सबम्यूकस फाइब्रोसिस के 10 फीसदी मामलें में होता है कैंसर

ब्रिटिश मेडिकल जरनल में एम्स के ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जन डॉ. अंशुल राय की रिसर्च में बताया गया है कि कम मुंह खुलने यानी ओरल सबम्यूकस फाइब्रोसिस के ज्यादातर मरीज युवा होते हैं। जिन्होंने 9 से 10 साल की आयु से तम्बाकू, गुटखा और सुपारी का सेवन शुरू किया होता है। ऐसे सौ मरीजों में 10 से 12 में यह कैंसर का कारण बन जाता है। रिपोर्ट में यह भी साफ किया गया कि पहले मुंह कम खुलने की समस्या ही हो यह जरूरी नहीं, कुछ रोगियों में सीधे कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां भी देखी गई हैं।

अजवाइन के साथ काला नमक और काली मिर्च मददगा

डॉ. राय का कहना है कि एक दम से लत नहीं छोड़ी जा सकती है। ऐसा करने से मरीज के सिर में दर्द, ज्यादा नींद समेत अन्य लक्षण देखने को मिलते हैं। ऐसे में पहले दिन यदि कोई 10 बार तम्बाकू, गुट्खा और सुपारी का सेवन करता है तो उसे 8 बार कर दे। अन्य दो बार वे अजवाइन के साथ काला नमक और काली मिर्च का पाउडर का सेवन करें। यह व्यक्ति की तलब को तत्काल खत्म करने में सक्षम है। इस प्रक्रिया को धीरे धीरे बढ़ा कर व्यक्ति इस लत को छोड़ सकता है। कई मरीजों में यह तरीका मददगार साबित हुआ है।

चार ग्रेड में होती है मुंह नहीं खुलने की समस्या

मुंह नहीं खुलने की समस्या के चार ग्रेड हैं। जितना कम मुंह खुलता है उतना ही ग्रेड बढ़ जाता है। ग्रेड एक और दो के मरीज एक्सरसाइज और हल्दी व शहद का लेप लगा इस समस्या को रोक सकते हैं। वही ग्रेड 3 और ग्रेड चार के मरीजों में सर्जरी ही विकल्प होता है। रोजाना एम्स की ओपीडी में औसतन 70 ऐसे मरीज रिपोर्ट किए जा रहे हैं।

50 करोड़ से अधिक का मासिक कारोबार

शहर में पान-मसाले का कारोबार प्रति माह 50 करोड़ रुपए से ऊपर का होता है। सबसे ज्यादा चलन में जर्दा पाउच है। इसके बाद सिगरेट, बीड़ी, तंबाकू और सुपारी की खपत होती है। पान मसाला में गुलकंद, खोपरा, चटनी, रोज पावडर, लच्क्षा, सौंप, इलायची, लौंग, मीठी सुपारी, कटी सुपारी जैसे दर्जनों पान मसाला शामिल है। पान मसाला की बिक्री बढऩे से राजधानी में पान की खपत कम हुई है। कारोबारी विजय चौरसिया बताते हैं कि सिगरेट महंगी होने के कारण ग्राहक पान मसाला वाले सादे एवं जर्दायुक्त पाउचों की तरफ डायवर्ट हुए है।

भोपाल में कैंसर की स्थिति

कुल कैंसर के मरीज : 7156

पुरुष : 3567

महिलाएं : 3589

ओरल कैंसर मरीज

पुरुष : 14.3 फीसदी

महिलाएं : 4.6 फीसदी