भोपालPublished: Aug 02, 2023 03:23:12 pm
Sanjana Kumar
कूनो नेशनल पार्क से एक और दुखद खबर मिली है। यहां एक और चीते की मौत हो गई। खुले जंगल में रह रही मादा चीता धात्री की मौत की सूचना मिलते ही कूनो प्रबंधन हरकत में आया। इस सूचना के बाद प्रशासन और सरकार दोनों की चिंता बढ़ गई है...
कूनो नेशनल पार्क से एक और दुखद खबर मिली है। यहां एक और चीते की मौत हो गई। खुले जंगल में रह रही मादा चीता धात्री की मौत की सूचना मिलते ही कूनो प्रबंधन हरकत में आया। इस सूचना के बाद प्रशासन और सरकार दोनों की चिंता बढ़ गई है। हालांकि अब तक यह खुलासा नहीं हुआ है कि उसकी मौत कैसे हुई? अब कूनो प्रबंधन से मिल रही जानकारी के अनुसार इस संदर्भ का एक अधिकृत प्रेस नोट जारी किया गया है।