scriptcontinuous death of cheetahs in kuno now female cheetah found dead in kuno forest cheetah death reason in kuno India | Cheetah in Kuno: कूनो से फिर दुखद खबर, एक और मादा चीता की मौत, जंगल में पड़ा मिला 9वें चीते का शव | Patrika News

Cheetah in Kuno: कूनो से फिर दुखद खबर, एक और मादा चीता की मौत, जंगल में पड़ा मिला 9वें चीते का शव

locationभोपालPublished: Aug 02, 2023 03:23:12 pm

Submitted by:

Sanjana Kumar

कूनो नेशनल पार्क से एक और दुखद खबर मिली है। यहां एक और चीते की मौत हो गई। खुले जंगल में रह रही मादा चीता धात्री की मौत की सूचना मिलते ही कूनो प्रबंधन हरकत में आया। इस सूचना के बाद प्रशासन और सरकार दोनों की चिंता बढ़ गई है...

continuous_death_of_cheetahs_in_kuno_now_female_cheetah_found_dead_in_kuno_forest_cheetah_death_reason_in_kuno_madhyapradesh_in_india.jpg

कूनो नेशनल पार्क से एक और दुखद खबर मिली है। यहां एक और चीते की मौत हो गई। खुले जंगल में रह रही मादा चीता धात्री की मौत की सूचना मिलते ही कूनो प्रबंधन हरकत में आया। इस सूचना के बाद प्रशासन और सरकार दोनों की चिंता बढ़ गई है। हालांकि अब तक यह खुलासा नहीं हुआ है कि उसकी मौत कैसे हुई? अब कूनो प्रबंधन से मिल रही जानकारी के अनुसार इस संदर्भ का एक अधिकृत प्रेस नोट जारी किया गया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.