14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेवरब्लॉक लगाए ही नहीं, अधूरे कार्य को ठेकेदार ने बताया पूरा

फर्जीवाड़ा: करीब 2 लाख की राशि से होना था सौंदर्यींकरण

2 min read
Google source verification
पेवरब्लॉक लगाए ही नहीं, अधूरे कार्य को ठेकेदार ने बताया पूरा

पेवरब्लॉक लगाए ही नहीं, अधूरे कार्य को ठेकेदार ने बताया पूरा

संत हिरदाराम नगर. गांधीनगर की महावीर बस्ती में झंडावंदन स्थल के सोन्दर्यींकरण में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। महावीर बस्ती में झंडावंदन स्थल पर एक लाख उन्नासी हजार में बाउंड्रीबाल और पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य किया जाना था, लेकिन ठेकेदार (बीजेपी मंडल महामंत्री तुलसी) द्वारा पेवर ब्लॉक लगाने का काम नहीं किया और कार्य पूर्ण होना बता दिया गया। इस मामले में नगर निगम इंजीनियर और जिम्मेदार अधिकारियों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं जिन्होंने कार्य को मॉनिटर नहीं किया और यह देखा भी नहीं कि कार्य पूरा हुआ है या नहीं।

खानापूर्ति: पास की दीवारों पर किया रंगरोगन
आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा मांगी गई जानकारी में मिले दस्तावेज के अनुसार, झंडावंदन स्थल के आसपास चारों तरफ दीवारों की बाउंड्री की जानी थी जिसमें ठेकेदार ने सिर्फ दो ही तरफ दीवारें उठाकर आसपास के मकानों की दीवार पर रंगरोगन कर खानापूर्ति कर दी। साथ ही पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य किया ही नहीं। नगर निगम द्वारा जिस ठेकेदार को ठेका दिया गया था वह बीजेपी में पदाधिकारी और गांधी नगर मंडल महामंत्री के पद पर कार्यरत है। मामले में जोन-1 अध्यक्ष बीजेपी पार्षद की भी मिलीभगत होने की भी आशंका है। इससे पहले भी ठेकेदार तुलसी पर इस तरह के आरोप लगते रहे हैं। टॉयलेट सीट निर्माण में नियमितता होने पर उनका भुगतान रोका जा चुका है।

&तुलसी द्वारा ठेका लिया गया था, जिससे बाउंड्रीबाल और पेवर ब्लॉक लगाया जाना था, लेकिन कार्य सही से नहीं किया गया और कार्य पूर्ण बता दिया गया है। जिसकी जांच की जानी चाहिए। इससे पहले भी ठेकेदार द्वारा कई भ्रष्टाचार किए गए हैं जिसमें से एक टॉयलेट सीट घोटाला काफी चर्चा में रहा था।
रमेश शाक्य, आरटीआई कार्यकर्ता


महावीर बस्ती में झंडावंदन स्थल के सौन्दर्यींकरण मेरी निधि से हुआ है, लेकिन कितना काम हुआ है इसकी जानकारी मुझे नहीं है।
दीपा वासवानी, वार्ड -5, पार्षद एवं जोन-1 अध्यक्ष