25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलार रोड क्षेत्र में ठेकेदार कर रहे मनमानी, कभी भी काट देते हैं बिजली

अघोषित बिजली कटौती को लेकर रहवासी हो रहे परेशान

2 min read
Google source verification
कोलार रोड क्षेत्र में ठेकेदार कर रहे मनमानी, कभी भी काट देते हैं बिजली

कोलार रोड क्षेत्र में ठेकेदार कर रहे मनमानी, कभी भी काट देते हैं बिजली

भोपाल. बिजली नेटवर्क अपगे्रडेशन के काम में ठेकेदार की मनमानी से कोलार क्षेत्र की सैकड़ों कॉलोनियों में रहवासी परेशान हैं। बिना पूर्व सूचना के कभी भी बिजली काट दी जाती है। ऐसा लगभग रोजाना होता है। इस संबंध में रहवासी शिकायत दर्ज करने टॉल फ्री नम्बर पर कॉल करते हैं तो कर्मचारी आनाकानी करते हैं।

उल्लेखनीय है कि कोलार क्षेत्र में आइपीडीएस (इंटीग्रेटेड पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम) के तहत विद्युत वितरण की व्यवस्था को हाइटेक और अधिक सुविधाजनक बनाने का काम चल रहा है। इसके तहत नई लाइन, इन्सुलेटिड केबिल, सब स्टेशंस का अपग्रेडेशन समेत कई कार्य किए जा रहे हैं। इससे कम से कम लाइन लॉस में बेहतर विद्युत प्रदाय की जा सकेगी।

रहवासियों का कहना है, बिजली आपूर्ति बंद करने की जो भी सूचना प्रकाशित की जाती है, उस समय से हटकर कभी भी मनमाने ढंग से बिजली काट दी जाती है। इसकी परमिशन भी बिजली विभाग से नहीं होती। बिजली काटे जाने की वही सूचना प्रकाशित की जाती है, जिसकी परमिशन होती है।

रहवासियों का यह भी कहना है कि इस तरह बिजली काटे जाने से बिजली विभाग को उपभोक्ताओं से सर्विस चार्ज भी नहीं वसूलना चाहिए। जानकारों की मानें तो आइपीडीएस के तहत काम कर रहे ठेकेदार की बिजली विभाग के लाइनमेन से सेटिंग रहती है। ठेकेदार को जिस समय लेबर उपलब्ध होती है, उस समय ही वह आकर लाइन कट कर देता है और काम शुरू करवा देता है। सूत्रों का कहना है कि लाइन बंद करने के लिए ठेकेदार प्रक्रिया पूरी कर अनुमति नहीं लेता।

बिजली कटौती की सूचना उपभोक्ता के रजिस्टर्ड नम्बर पर भेजी जाती है। बिजली कटौती के टाइम में ठेकेदार कोई फेरबदल नहीं कर सकता। आइपीडीएस का काम चलने के कारण बिजली कटौती की जा रही है। यह कार्य इस महीने समाप्त हो जाएगा।
एसएस मलिक, एई, मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, कोलार

कटौती बनी मुसीबत

बिजली कटौती होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बार-बार हो रही कटौती के कारण घरेलू काम प्रभावित हो रहे हैं। इसको लेकर लोगोंं में भारी आक्रोश पनप रहा है।
बाबूलाल जायसवाल, समाज सेवी सिर्डीपुरम