
2565 हुई इंदौर में कोरोना मरीजों की संख्या,101 लोगों की हो चुकी है मौत
भोपाल। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 86 हजार से ज्यादा हो गई है। भारत में अब यह मामले चीन से भी आगे निकल गए हैं। देश में 2752 की मौत हो चुकी है। मध्यप्रदेश की बात करें तो अब तक यह आंकड़ा 4700 के करीब पहुंच गया है। सबसे ज्यादा इंदौर में 2300 और भोपाल में 961 पर है। इसके अलावा उज्जैन में 284, जबलपुर में 168, बुरहानपुर में 122, खरगौन में 99, धार में 96, खंडवा में 81, रायसेन में मरीजों की संख्या 65 पहुंच गई है। जबकि देवास में 58, मंदसौर में 57 नीमच में 49, होशंगाबाद में 37, ग्वालियर में 54, रतलाम में 28, बड़वानी में 26, मुरैना में 27 मरीज हैं।
मध्यप्रदेश में कोरोना से मरने वालों की बात करें तो अब तक 240 की मौत हुई है। सबसे ज्यादा इंदौर में 98 मौत हुई है। इसके साथ ही भोपाल में 35, उज्जैन में 45, जबलपुर में 8, बुरहानपुर में 9, खरगौन में 8, धार में 2, खंडवा में 8 मरीजों की मौत हो चुकी है। मध्यप्रदेश के लिए अच्छी खबर भी है कि कोरोना संक्रमण से ठीक होने का रिकवरी रेट 50 प्रतिशत पर पहुंच गया है। प्
Published on:
16 May 2020 04:46 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
