12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब हर गुरूवार को प्राथमिकता से लगेगा कोरोना वैक्सीन का सेकंड डोज

स्कूल शुरू होने के बाद अब कोरोना टीकाकरण के लिए नए केन्द्रों की तलाश

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Sunil Mishra

Aug 02, 2021

Corona vaccination

Corona vaccination

भोपाल। कोरोना वैक्सीनेशन के लिए अभी भी डोज की कमी बनी हुई है। हालत यह है कि करीब डेढ़ लाख लोगों का सेकंड डोज लगना बाकी है। इसे देखते हुए अब सेकंड डोज लगाने के लिए गुरूवार को रिजर्व किया गया है। हर गुरूवार को दूसरा डोज प्राथमिकता से लगाया जाएगा। भोपाल में 18 वर्ष से अधिक उम्र के 19 लाख 50 हजार लोगों का वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य तय किया गया है। इसमें से 15 लाख 46 हजार (79 प्रतिशत) को फस्र्ट डोज और 4 लाख (20 प्रतिशत) को सेकंड डोज लगाया गया है।
नए केन्द्रों की भी खोजबीन

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अस्पतालों में संक्रमण के डऱ से लोग वैक्सीन लगवाने नहीं आ रहे थे। इसे देखते हुए वैक्सीनेशन सेंटर्स को स्कूलों, कम्युनिटी हॉल जैसे स्थानों पर शुरू किया गया था। स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश पर हायर सेकंडरी स्कूल खुलने लगे हैं। 5 अगस्त से हाई स्कूल भी खोले जा रहे हैं। ऐसे में राज्य टीकाकरण शाखा ने जिलों के सीएमएचओ और डीआईओ को वैक्सीनेशन के लिए वैकल्पिक तौर पर नई जगह तलाशने के निर्देश दिए हैं।
वैक्सीनेशन की मुख्य बातें

- गर्भवती महिलाओं का वैक्सीनेशन मंगलवार-शुक्रवार (एएनसी जांच के दिन) चिन्हित अस्पतालों में
- हर सेंटर पर रोजाना 400 डोज लगाने पर जोर

- मेडिकल कॉलेज और जिला मुख्यालय पर 100 प्रतिशत ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग पर और शाम 4 बजे के बाद बचे हुए डोज ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन कर लगाए जाएंगे।
- ग्रामीण क्षेत्रों में ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीनेशन होगा।

- सभी सेशन टीकाकरण के 48 घंटे पहले पोर्टल पर पब्लिश किए जाएंगे।