20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाक में स्प्रे कर दी जाएगी कोरोना वैक्सीन, नेजल वैक्सीन को मिली मंजूरी

कोरोना केसस के चलते भारत में अलर्ट जारी कर दिया है, जिसके तहत मध्यप्रदेश के सभी शहरों में भी स्वास्थ विभाग से लेकर प्रशासन तक अलर्ट हो गया है.

2 min read
Google source verification
corna.jpg

भोपाल. चीन में लगातार बढ़ रहे कोरोना केसस के चलते भारत में अलर्ट जारी कर दिया है, जिसके तहत मध्यप्रदेश के सभी शहरों में भी स्वास्थ विभाग से लेकर प्रशासन तक अलर्ट हो गया है, अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर से लेकर अन्य दवाईयों तक की व्यवस्था करने के साथ ही मरीजों को भर्ती कराने की व्यवस्था भी कर ली है, ताकि ऐन वक्त पर किसी प्रकार की परेशानी नहीं आए, इसी बीच एक और खबर आई है कि अब कोरोना से बचाव के लिए नेजल वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है, इस कारण अब किसी को इंजेक्शन के माध्यम से टीका नहीं लगाया जाएगा, बल्कि नाक में स्प्रे कर वैक्सीन दी जाएगी।

दरसअल भारत सरकार ने नेजल वैक्सीन को मंजूरी दे दी है, इसका फायदा ये ही कि ये वैक्सीन नाक में स्प्रे कर दी जाएगी, इसमें इंजेक्शन या सिरिंज जरूरत नहीं होगी, नेजल वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को कोविन एप पर ही रजिस्ट्रेशन कर एप्लाय करना होगा। इसकी दो खुराक दी जाएगी, जो नाक से ही दी जाएगी, इस कारण अब कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए सुई नहीं लगानी पड़ेगी।


एमपी में फिलहाल जीरो है कोरोना, चीन में मचा कोहराम
वर्तमान आंकड़ों पर नजर डाले तो साफ पता चल रहा है कि मध्यप्रदेश में कोरोना खत्म सा है, इक्के दुक्के ही केस मध्यप्रदेश में सुनने को मिल रहे हैं, जबकि चीन में कोहराम मचा हुआ है, चीन में कोरोना जमकर फैलने के कारण दूसरे देश की भी टेंशन बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें : भीषण सड़क हादसा-गुजरात से एमपी आ रही बस पलटी, 30 यात्री घायल

अभी सरकारी अस्पतालों में नहीं लगेगी
नेजल वैक्सीन को भारत सरकार से मंजूरी तो मिल गई है, लेकिन ये कोरोना वैक्सीन की तरह सरकारी अस्पतालों में फ्री में नहीं लगेगी, ये प्राइवेट अस्पतालों में ही लगेगी, इसकी ०.५ मिलीलीटर की खुराक दो बार दी जाएगी, वहीं सरकारी अस्पतालों में टीका लगवाने पर अभी कोवैक्सीन और कोविशील्ड वैक्सीन ही जो उपलब्ध होगी वह लगवानी पड़ेगी।