5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हवा के जरिए फैल रहा ‘कोरोना वायरस’, वैज्ञानिकों ने ढूंढें पक्के सबूत

हवा में भी फैलता है 'कोरोना संक्रमण' जानिए नए शोध के बारे में क्या कहते हैं भोपाल के एक्सपर्ट....

3 min read
Google source verification
corona.png

Coronavirus

भोपाल। मध्यप्रदेश सहित कोरोना महामारी (Coronavirus) पूरी दुनिया में कहर ढा रही है। इसे रोकने के सारे अब कमजोर नजर आ रहे हैं। इन सबके बीच इसके फैलने की जो वजह सामने आई है वो बेहद डराने वाली है। दरअसल, एक नई स्टडी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस हवा से फैल रहा है। इसके आगे बाकी की वजहें बहुत छोटी पड़ रही हैं, खासकर ड्रॉपलेट वाली थ्यौरी। जानते हैं नए शोध के बारे में मध्यप्रदेश के विशेषज्ञों का क्या है कहना.....

MUST READ: CM बोले, संकट विकट है, 30 अप्रैल तक कोई भी बेवजह घर से न निकलें

प्रसिद्ध मेडिकल जर्नल द लांसेट ( The Lancet) ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि ज्यादातर ट्रांसमिशन हवा के जरिए हो रहा है। एक्सपर्ट्स ने कहा है कि सुरक्षा प्रोटोकॉल में तुरंत बदलाव किए जाने की जरूरत है। 'द लांसेट' में छपे एक आकलन में इस बात के सबूत मिले हैं कि कोरोना वायरस मुख्य रूप से हवा के जरिए फैलता है। इंग्लैंड, अमेरिका, कनाडा के 6 एक्सपर्ट के मुताबिक जो पब्लिक हेल्थ से जुड़े कदम उठाए जा रहे हैं, उनमें वायरस को मुख्य रूप से एयरबोर्न की तरह नहीं माना जा रहा है और इसकी वजह से लोग असुरक्षित हैं।

उन्होंने आगे कहा कि अगर हम हवा से संक्रमण को रोकने के लिए सावधानी नहीं रखेंगे तो कोरोना को रोकना मुश्किल होगा। इस बारे में भोपाल शहर के मनोचिकित्सक डा. सत्यकांत त्रिवेदी ( psychiatrist Dr Satyakant Trivedi )का कहना है कि कोरोना वायरस को लेकर लोगों के बीच है दोहरी मानसिकता, इससे बचें। कोरोना हवा में फैलने का मतलब ये नहीं है कि कोरोना खुली हवा में घूम रहा है।

इसका सीधा मतलब ये है कि अगर कोई संक्रमित व्यक्ति खांसता या छींकता है तो 2-3 मीटर की दूरी में खड़ा व्यक्ति इससे संक्रमित हो सकता है। ये वायरस हवा में केवल दो घंटे ही जीवत रहता है इसलिए घर में कोई संक्रमित व्यक्ति है तो कोशिश करें कि मास्क सभी लोग पहनें और क्रॉस वेंटिलेशन बेहद जरुरी है।

जरुर पहनें मास्क

नए शोध में कहा गया है कि हवा के जरिए वायरस के फैलाव को रोकने पर हमें ज्यादा ध्यान देना होगा। हालांकि, ड्रॉपलेट के जरिए संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए हैंडवॉश, सरफेस क्लिनिंग जैसे उपाय बेकार नहीं हैं, लेकिन कोरोना संक्रमण हवा के जरिए ज्यादा तेजी से फैल रहा है। इसीलिए घर के अंदर रहते हुए भी मास्क पहनें और अगर किसी कमरे में बाहर के लोगों का आना-जाना लगा रहता है तो उसमें वेंटिलेशन की व्यवस्था करें। मास्क की क्वॉलिटी और फिटिंग पर ध्यान दें।

तेजी से बढ़ रहा है संक्रमण

मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों में प्रदेशभर में कोरोना के 12248 नए संक्रमित मिले हैं। इसके बाद प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 408080 हो गई है। वहीं, संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4557 पहुंची है। राजधानी भोपाल में कोरोना के 24 घंटों के दोरान 1679 नए मामले सामने आए। इसके बाद शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 68570 हो गई है। शहर में अब तक कोरोना के 674 संक्रमित अपनी जान गवा चुके हैं। राहत की बात ये है कि, इनमें से 59138 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि, शहर में अब भी 8758 एक्टिव केसेज हैं।