
jaipur today target of installing one lakh corona vaccine doses
भोपाल। जनता कोरोना को लेकर लापरवाह हो गई है। यही वजह है कि उन्होंने इस सुरक्षा कवच से भी परहेज करना शुरू कर दिया है। केंद्र सरकार ने मुफ्त बूस्टर डोज के लिए 15 जुलाई से 75 दिन तय किए थे, जो 30 सितंबर को खत्म हो गए। ऐसे में जो आंकड़े निकल कर आए हैं, वह बेहद निराशाजनक हैं।
देश में दोनों डोज लेने वालों में से मात्र 22 फीसदी लोगों ने ही प्रिकॉशन डोज लगवाया। वहीं प्रदेश में 23 फीसदी और राजधानी में मात्र 16 फीसदी लोगों ने ही बूस्टर डोज लगवाया। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयासों के बावजूद राजधानी पिछड़ी नजर आ रही है।
अब सिर्फ फ्रंट लाइन वर्कर और 60 साल से अधिक लोगों को ही मुफ्त में प्रिकॉशन डोज लगाया जाएगा।कोरोना का असर कम होने के कारण लोगों की भागीदारी अभियान के प्रति कम रही। हालांकि कोरोना पर पकड़ बनाए रखने के लिए बूस्टर डोज लगवाना बेहद जरूरी है।
-कमलेश अहिरवार, जिला टीकाकरण अधिकारी
अब बूस्टर डोज के लिए देने होंगे 400 रुपए
अब मुफ्त बूस्टर डोज 60 साल से अधिक उम्र के लोगों और फ्रंट लाइन वर्कर्स को ही उपलब्ध हैं। अन्य सभी नागरिकों को निजी अस्पतालों में बूस्टर डोज दी जाएगी और इसके लिए उन्हें 400 रुपए तक देने होंगे। सरकारी आकड़ों की माने तो भोपाल में अब तक 15 लाख लोगों में से करीब 3 लाख 60 हजार लोगों को ही बूस्टर डोज मिल पाया है। यानी लगभग 11 लाख 40 हजार लोगों ने बूस्टर डोज नहीं लिया।
Updated on:
01 Oct 2022 11:28 am
Published on:
01 Oct 2022 11:14 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
