
दुकानदार बोले, वहां तो 70 झुग्गियां है, 100 दुकानो की जगह, कैसे लगेगी 1000 दुकानें?
भोपाल. शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए दिल्ली की टीम भ्रमण कर रही है, लेकिन निगम की टीम खुले में सीवेज बहा रही है। रविवार को इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ। ये भेल दशहरा मैदान के पास सीवेज टैंकर से नाले में सीधे पाइप से सीवेज छोड़ा जा रहा था। हालांकि अब तक संबंधितों पर निगम प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है। स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम अभी दो दिन और शहर में सर्वेक्षण करेगी। इसके बाद दिल्ली रवाना हो जाएगी। तय रिपोर्ट को दिल्ली में सबमिट किया जाएगा, उसके आधार पर ही स्वच्छ शहरों की रैंकिंग तय होगी।
मास्टर प्लान: आज से फिर सुनवाई शुरू, दो दिन होगी
भोपाल. भोपाल मास्टर प्लान ड्राफ्ट 2031 के संसोधन पर प्राप्त आपत्तियों की सुनवाई का सिलसिला सोमवार से फिर शुरू होगा। सोमवार को चौथे चरण की सुनवाई का 12वां दिन है। ये पांच सितंबर तक चलेगी। ऑनलाइन सुनवाई सुबह 11 बजे से शुरू होगी जो शाम छह बजे तक चलेगी। कुल आपत्तियां 3005 प्राप्त हुई थी। उपसचिव केवीएस चौधरी सुनवाई कर रहे हैं। चौथे चरण की सुनवाई महज दो दिन होगी, इसके बाद रक्षाबंधन की वजह से एक दिन इसे रोका जाएगा। 31 अगस्त से एक सितंबर और फिर चार व पांच सितंबर को सुनवाई का अंतिम चरण होगा। आपत्तिकर्ताओं को 320 समूह में बांटा गया है। सुनवाई में उपस्थित रहने के लिए टीएंडसीपी संचालनालय में नौ चेटरूम बनाए हैं, यहां पहुंचकर आपत्तिकर्ता सुनवाई में भाग लेकर अपनी बात रख सकता है। खुद भी अपने सिस्टम से भी सुनवाई से जुड़ सकता है।
Updated on:
27 Aug 2023 08:45 pm
Published on:
27 Aug 2023 08:44 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
