25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फ्री की पार्किंग स्थल, सडक़ पर शुल्क वसूली का ठेका देगा निगम

भोपाल. शहर में फ्री की पार्किंग व्यवस्थ खत्म करने के बाद अब नगर निगम अब सडक़ पर खड़े वाहनों से शुल्क वसूली का ठेका देने जा रहा है। निगम ने फ्री पार्किंग व वन टाइम पार्किंग शुल्क वसूली के पुराने सभी आदेश रद्द कर पार्किंग दरों को फिर से लागू करने वाला नया आदेश शुक्रवार को जारी किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
ad329aba-694c-4475-856f-3fb4796f99c7.jpg

फ्री की पार्किंग स्थल, सडक़ पर शुल्क वसूली का ठेका देगा निगम
भोपाल. शहर में फ्री की पार्किंग व्यवस्थ खत्म करने के बाद अब नगर निगम अब सडक़ पर खड़े वाहनों से शुल्क वसूली का ठेका देने जा रहा है। निगम ने फ्री पार्किंग व वन टाइम पार्किंग शुल्क वसूली के पुराने सभी आदेश रद्द कर पार्किंग दरों को फिर से लागू करने वाला नया आदेश शुक्रवार को जारी किया है। यानि पूरे शहर में अब निगम पार्किंग शुल्क की वसूली के लिए निगम की राह खुल गई है।

यहां अब जगह नहीं, कहां वसूलेंगे शुल्क
- न्यू मार्केट में बाजार के चारों ओर बेरिकेटिंग कर वाहनों को पार्क करवाया जाता था, लेकिन अब चारों तरफ बैरिकेट्स तोड़ दिए गए हैं। कहां वाहन पार्क होंगे और कहां शुल्क वसूलेंगे, बड़ा सवाल है।
- प्रीमियम पार्किंग की संख्या बढ़ा दी गई है। प्रमुख जगह पर महंगी पार्किंग सेवा का प्रावधान आम वाहन चालकों को परेशान करेगा।
- आइएसबीटी जैसे आमजन की आवाजाही वाले क्षेत्रों में महंगी पार्किंग दी है। यहां अवैध और अधिक वसूली की स्थिति बनेगी। कई गुना दर पर पार्किंग दी जा रही है, इससे आमजन से अवैध वसूली होगी।
- प्रीमियम पार्किंग के लिए नए स्थल बनाए, लेकिन शर्ते इस तरह तय की, जिससे मौजूदा ठेकेदार ही उन्हें ले सके। ऐसे में पार्किंग में मोनोपॉली की स्थिति बन रही है।

यहां पार्किंग सुधार की जरूरत
- न्यू मार्केट
- दस नंबर
- एमपी नगर
- सदर मंजिल
- शीश महल
- भवानी चौक
- कोलार रोड
- चौक बाजार
- कोतवाली
- पीरगेट
- जुमेराती समेत बाजार की सभी दस गलियों में
- बिट्टन मार्केट
- जहांगीराबाद
--------------------------
कोट्स
पार्किंग को सशुल्क कर वाहनों की सुरक्षा और व्यवस्था को बेहतर करने का प्रयास है।
- फ्रैंक नोबल, निगमायुक्त