पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं ज्यादा बड़े नोट लेकर बाजार में आ रही हैं....
भोपाल। यदि आपके पास 2000 के नोट हैं और इनको बाजार में चलाने में परेशानी आ रही है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। बैंकों में आसानी से 20,000 रुपए तक नोट जमा हो रहे हैं। बैंकों ने अपनी शाखाओं में ग्राहकों की सुविधा के लिए अलग से काउंटर लगा दिए हैं। हालांकि बैंकर्स का कहना है कि लोग किसी अनजान भय के कारण बैंकों में नोट बदलने या जमा करने से परहेज कर रहे हैं। उधर, कुछ बड़े डिस्ट्रीब्यूटर्स ने भी मार्केट से बड़े नोट उठाने से अपने सेल्समैनों को मना कर दिया है।
कुछ ट्रेडर्स ने बंद किया 2000 का नोट लेना
व्यापारिक जानकारों का कहना है कि कुछ बड़े ट्रेडर्स/डिस्ट्रीब्यूटर्स ने अपने सेल्समैनों को 2000 के नोट लेने से मना कर दिया है। रहे। सूत्रों का कहना है कि कतिपय पान मसाला, एफएमसीजी गुड्स से जुड़े डिस्ट्रीब्यूटर्स ने बड़े नोट के कलेक्शन से मना कर दिया है।
पुरानी उधारी में ज्यादा खप रहे नोट
कारोबारियों की मानें तो बाजार में अचानक 2000 के नोट ज्यादा संख्या में आने लगे हैं। कई लोग अपनी पुरानी उधारी चुका कर भी इन नोटों से मुक्ति पा रहे हैं। सराफा कारोबारी संजीव गर्ग गांधी ने बताया कि उनके यहां नोट आ रहे हैं। रूटिन ग्राहकों के अलावा उधारी वाले भी बड़े नोट दे रहे हैं। एक अन्य कारोबारी ने बताया कि ग्राहकों में पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं ज्यादा बड़े नोट लेकर बाजार में आ रही हैं।
छोटे दुकानदारों ने बना ली दूरी
अशोका गार्डन क्षेत्र के परचून की दुकान चलाने वाले अशोक साहू ने बताया कि कई ग्राहक 100-200 रुपए के सामान पर 2000 का नोट दे रहे हैं। किराना कारोबारी विनय जैन बताते हैं कि हम कम से कम 500-700 रुपए का के समान पर हम बड़े नोट ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पैमेंट के चक्कर में खुल्ले पैसे की दिक्कत है। सब्जी विक्रेता मलखान बताते हैं कि बड़े नोट की कीमत की लोग सब्जी ही नहीं लेते। इसलिए हम बड़े नोट लेने में असमर्थ है।
किसी डॉक्यूवेंट्स की जरूरत नहीं
सुमित गर्ग, उपाध्यक्ष, फेडरेशन ऑफ राजधानी वस्त्र व्यवसायी संघ का कहना है कि बड़े नोट ले रहे हैं। कहीं कोई परेशानी नहीं है। वैसे भी 90 फीसदी ग्राहक तो ऑनलाइन पेमेंट करते हैं। हां, ग्राहकों को भी चाहिए कि वे 100-200 का सामान लेकर 2000 का नोट नहीं दें। इससे कई बार खुल्ले पैसे की दिक्कत आ जाती है। सुनील राजवैद्य, सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक, मुख्य शाखा, भोपाल का कहना है कि ग्राहकों की परेशानी को देखते हुए बैंक में हमने 2 काउंटर लगाए हैं। ग्राहक बिना किसी परेशानी के 20,000 रुपए मूल्य तक के 2000 के नोट आसानी से जमा कर सकते हैं। इसके लिए कोई फार्म या दस्तावेज की जरूरत नहीं है।