
एमपी में कोविड सेंटर बंद: कमलनाथ ने सरकार पर उठाए सवाल, नोडल अधिकारी ने कहा- संक्रमितों का होगा इलाज
भोपाल. मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों के किए उपचार के लिए की गई सभी व्यवस्थाएं पहले की तरह यथावत चल रही हैं। संयुक्त संचालक स्वास्थ्य एवं कोविड-19 की व्यवस्थाओं की नोडल अधिकारी डॉ. वीणा सिन्हा ने बताया कि बिना लक्षण और मामूली से मामूली लक्षणों वाले कोरोना पॉजिटिव की देखरेख के लिए बनाए गए कोविड केयर सेंटर में पहुंचने वालों की संख्या न के बराबर होने से यह सेंटर लगभग खाली हो गए।
ऐसी स्थिति में अब कोविड केयर सेंटर चालू रखना का कोई ओचित्य नहीं रहा और इन सेंटर को चालू बनाए रखने की आवश्यकता नहीं है। इस बात को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि भोपाल में स्थित कोविड-केयर सेंटर को छोड़कर राज्य के अन्य जिलों में बनाए गए कोविड-केयर सेंटर को इस शर्त के साथ बंद किया जाए कि जब इनकी जरूरत और उपयोगिता हो तब जिला कलेक्टर राज्य स्तर से अनुमति प्राप्त कर फिर से चालू कर सकें। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं हैं और सभी व्यवस्थाएं पहले की तरह यथावत संचालित हैं।
कमलनाथ ने जाहिर की थी नाराजगी
बता दें कि मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने कोविड सेंटर बंद होने पर नाराजगी जाहिर की थी। कमलनाथ ने कहा था प्रदेश में कोरोना से मौतें जारी , संक्रमण का आंकड़ा प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। विधानसभा का सत्र तक कोरोना के भय से निरस्त और शिवराज सरकार ने भोपाल को छोड़कर प्रदेश के सभी कोविड केयर सेंटर बंद किये?
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के केस
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना के 731 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके बाद प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 44 हजार 26 हो गई है। वहीं, संक्रमण से मरने वालों की संख्या 3 हजार 641 पहुंची गई है।
Published on:
04 Jan 2021 10:36 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
