30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब नौकरी करेंगे ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर, क्रिकेट के लिए पहले छोड़ दिया था जॉब

Cricketer Venkatesh Iyer becomes Income Tax Inspector in MP IPL का यह सितारा अब लोगों को नए रूप में नजर आएगा।

2 min read
Google source verification
ventakesh.png

IPL का यह सितारा अब लोगों को नए रूप में नजर आएगा।

एमपी के इंदौर के वेंकटेश अय्यर IPL के नए सितारों में शामिल हैं। केकेआर के लिए IPL 2023 में वेंकटेश अय्यर ने जोरदार शतक क्या लगाया, वे देश—दुनिया में छा गए। इसी पारी के साथ वेंकटेश ने IPL में अपना जलवा कायम कर लिया था। आलराउंडर वेंकटेश का आईपीएल करियर का यह पहला शतक था।

बाएं हाथ के बल्लेबाज वेंकटेश ने आईपीएल 2023 के 22वें मैच में यह लाजवाब पारी खेली थी। मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने महज 49 गेंदों में शतक ठोंक दिया था। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 9 छक्के लगाए। IPL का यह सितारा अब लोगों को नए रूप में नजर आएगा।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर अब प्रदेशभर में लोगों की इनकम का हिसाब किताब भी रखेंगे। वे इन्कम टैक्स वसूलेंगे। दरअसल वेंकटेश अब इन्कम टैक्स इंस्पेक्टर भी बन गए हैं। एमपी सरकार ने उन्हें यह नौकरी दी है।

खास बात यह है कि पहले वेंकटेश क्रिकेट के लिए अच्छी भली नौकरी छोड़ चुके हैं। वेंकटेश पढ़ाई में अव्वल थे और उन्हें क्रिकेट से अधिक लगाव नहीं था। उन्हें मां ने क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया। आमतौर पर मां अपने बच्चों को खेलने कूदने की बजाए पढ़ाई पर फोकस करने को कहती हैं लेकिन वेंकटेश की मां इससे बिल्कुल अलग थीें जोकि उन्हें क्रिकेट में हुनर दिखाने की बात कहती रहीं।

बेंगलुरु की कंपनी ने उन्हें नौकरी दी लेकिन वेंकटेश ने इसे छोड़ दिया- वेंकटेश का जन्म इंदौर में तमिल परिवार में 25 दिसंबर 1994 को हुआ था। वेंकटेश ने यहीं के सेंट पॉल स्कूल में शुरुआती पढ़ाई की। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में इंस्टीट्यूट आप मैनेजमेंट स्टडीज से कालेज की पढ़ाई पूरी की। सन 2018 में उन्हें बेंगलुरु की कंपनी ने उन्हें नौकरी दी लेकिन वेंकटेश ने इसे छोड़ दिया था।

वेंकटेश को पहली बार सन 2021 में आईपीएल खेलने का मौका मिला था। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही जोरदार बल्लेबाजी की थी और महज 27 बॉल पर 41 रन बना डाले थे। वेंकटेश बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं पर तेज गेंदबाजी दाएं हाथ से करते हैं।

मध्यप्रदेश सरकार के इनकम टैक्स इंस्पेक्टर - अब बल्लेबाज-गेंदबाज क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर मध्यप्रदेश सरकार के इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बन गए हैं। राज्य सरकार ने उन्हें गुरुवार काे भाेपाल में नियुक्ति पत्र सौंपा। प्रदेश सरकार ने वेंकटेश सहित 15 खिलाड़ियों को विभिन्न पदाें पर नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र दिए हैं।

यह भी पढ़ें—ठंड-ओला-पानी, चक्रवात और पश्चिमी विक्षोभ से 10 मार्च तक बिगड़ा रहेगा मौसम