
एमपी में सोमवार को मौसम फिर पलट गया
एमपी में सोमवार को मौसम फिर पलट गया। दो—तीन दिन से दोपहर में तेज धूप निकलने लगी थी जिसके कारण गर्मी का अहसास होने लगा था लेकिन सोमवार को सुबह घना कोहरा छाया और ठंड ने भी कंपकंपा दिया। प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों में बादल छाए रहे। शाम को तो कई जगहों पर ओले गिरे और आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में जोरदार बरसात हुई। वैज्ञानिकोें का कहना है कि मौसम का यह मिजाज 10 मार्च तक कुछ ऐसा ही बना रहेगा।
प्रदेश में एक बार फिर मौसम में जबर्दस्त बदलाव हुआ। कुछ दिनों तक विदा लेती दिख रही ठंड एक बार फिर लौट आई। सोमवार सुबह कोहरा छाया और इसी के साथ सर्दी सताने लगी। ऐसे में लोगों को फिर से गर्म कपड़े पहनने के लिए मजबूर होना पड़ा। मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान जताया है कि करीब 15 दिनों तक मौसम कुछ ऐसा ही बना रह सकता है।
दस मार्च तक ऐसा ही रहेगा मौसम
फरवरी के अंतिम हफ्ते में ठंड के फिर लौट आने को पश्चिमी विक्षोभ का असर माना जा रहा है। मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह का कहना है कि अभी पश्चिमी विक्षोभ के अलावा चक्रवात भी सक्रिय है जोकि एमपी के मौसम पर असर दिखा रहा है।
फिलहाल मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। अब करीब 15 दिन के बाद यानि 10 मार्च के आसपास ही मौसम में परिवर्तन होगा। इस दौरान दो तीन दिनों तक ओला पानी गिरने का अनुमान है जबकि कुछ ठंड भी पड़ेगी।
दरअसल उत्तर भारत में फरवरी में पश्चिमी विक्षोभ लगातार सक्रिय रहा है। औसतन हर चौथे दिन पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से तापमान कम ज्यादा होता रहा। इधर तेलंगाना, आंध्र और ओडिशा में सक्रिय चक्रवात भी एमपी के मौसम पर प्रभावकारी साबित हो रहा है।
Published on:
26 Feb 2024 09:59 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
