
officer fearful of bjp leader's pistol
भोपाल@अशोक गौतम की रिपोर्ट...
सिवनी-छिंदवाड़ा सीमा पर एसएसटी ने लगभग 42 लाख रुपए कीमत की 107 किलो चांदी के जेवर बरामद किये हैं। इस मामले को आयकर विभाग को सौंप दिया गया है।
वहीं राजगढ़ जिले में 2 पिस्टल एक मैगजीन तथा 15 लाख रुपए के नकली नोट बरामद किये गये हैं। इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।
इधर सिंगरौली-बैढऩ कोतवाली थाना अंतर्गत सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकियों पर जांच के दौरान एक कार से एक लाख रुपए की 162 लीटर देशी एवं विदेशी शराब पकड़ी गई और कार को राजसात कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
5 हजार 433 गैर जमानती वारंट तामील
आदर्श आचरण संहिता लगने के बाद कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिये 410 अवैध हथियार जब्त किये गये है। 82 हजार 76 शस्त्र थानों में जमा कराये गये हैं। 5 हजार 433 गैर जमानती वारंट तामील कराये गये है। 12 हजार 118 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।
वहीं सम्पत्ति विरूपण के अन्तर्गत 4 लाख 63 हजार 631 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है। इनमें से शासकीय सम्पत्ति विरूपण में 3 लाख 72 हजार 662 प्रकरण और निजी सम्पत्ति विरूपण के अंतर्गत 90 हजार 969 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये।
पंजीबद्ध प्रकरणों में शासकीय संपत्ति के 3 लाख 60 हजार 742 प्रकरणों में तथा निजी संपत्ति के 76 हजार 794 प्रकरणों में इस तरह कुल 4 लाख 37 हजार 536 प्रकरणों में कार्यवाही की गयी। वाहनों के दुरूपयोग पर 1384 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं।
इधर, चार दोस्तों ने बनाई लूट गैंग-क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
वहीं एक अन्य मामले में क्राइम ब्रांच पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जबकि गिरोह के दो सदस्य फरार हैं। आरोपी डेकोरेशन का काम करते हैं। चारों ने लूट करने के लिए गैंग बनाई थी।
इसके बाद रात में बाइक सवारों के साथ वारदात करने लगे। आरोपी सिर्फ मोबाइल, नकदी लूटते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट का मोबाइल जब्त किए हैं।
क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि एक मोटर सायकिल के साथ दो युवक गांधी नगर स्थित बस स्टाप पर खड़े हैं। वे सस्ते में मोबाइल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम शाहरुख खान (19) निवासी बीडीए क्वार्टर गोंदरमऊ गांधी नगर तथा शाहरुख खान (20) निवासी वार्ड नंबर ग्यारह होटल के पीछे गांधी नगर बताया। पूछताछ में उन्होंने दो महीने पहले एक युवक से मोबाइल और पर्स लूटने की बात स्वीकार कर ली।
आरोपियों ने बताया कि उन्होंने इरफान और शाहरुख के साथ मिलकर एक युवक से मोबाइल फोन और पर्स छीन लिया था।
Published on:
13 Oct 2018 09:51 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
