21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थाने के गेट से स्कूट्रेट ले उड़ा चोर, थाना प्रभारी को देखकर भी बिना ठिठके गुजर गया

- गौतम नगर थाना इलाके की घटना

2 min read
Google source verification
patrika_samachar_1.jpg

,,

भोपाल. गौतम नगर थाना इलाके में थाना परिसर से सटे डीआईजी अस्पताल परिसर से एक चोर स्कूट्रेट ले उड़ा। चोरी के मामले में जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो चोर थाने के गेट से गुजरता नजर आया। खास बात यह रही कि जब चोर चोरी करके निकल रहा था, तभी थाना प्रभारी वहीं टहल रहे थे, लेकिन बेखौफ अपराधी ठिठका भी नहीं और अधिकारी के सामने से गुजर गया। इस मामले में पुलिस की भद्द पिटने के बावजूद पुलिस फुटेज में दिख रहे युवक तक नहीं पहुंच पाई है।

वारदात छह जनवरी की दोपहर की है। डीआईजी अस्पताल में पदस्थ शैलेन्द्र गुप्ता ने अपनी स्कूट्रेट थाने से लगे परिसर में खड़ी की थी। इस बीच नीली शर्ट पहने एक युवक ने स्कूट्रेट का लॉक खोला और उसे स्टार्ट करके थाने के सामने से गुजर गया। इस दौरान थाना प्रभारी सौरभ पांडे भी वहीं टहल रहे थे, लेकिन चोर ठिठका भी नहीं और किसी पुलिसकर्मी को एहसास तक नहीं होने दिया कि वह वारदात करके जा रहा है। चोर न तो मास्क लगाए था न ही उसने मुंह छुपाने की ही कोशिश की। पुलिस की नाक के नीचे खुलेआम चोरी की घटना और अब तक वारदात नहीं खुलने से यह मामला सोशल मीडिया पर मजाक का विषय बन गया है।

पीपुल्स मॉल तक जाकर गायब हुआ चोर

पुलिस ने मामले की जांच में सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए तो चोर थाने से निकलकर करौंद होते हुए पीपुल्स माल तक जाता हुआ नजर आया। इसके बाद वह किस ओर निकला इसकी कड़ी अभी जोड़ी नहीं जा सकी है, वहीं चोर के साफ फुटेज सामने आ जाने के बीच पुलिस उसका चेहरा भी पहचानने की कोशिश कर रही है, लेकिन अभी तक पहचान भी नहीं हो सकी है।
---------

स्कट्रेट चोरी के मामले में चोर का कुछ रूट सामने आया है। करौंद क्षेत्र के मॉल के बाद वह किस ओर गया इसकी तलाश करने के साथ उसके चेहरे से भी पहचान के प्रयास हो रहे हैं, जल्द ही अपराधी तक पहुंच जाएंगे।

रामसनेही मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, जोन थ्