30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मध्यप्रदेश में क्रॉस वोटिंग, कोविंद को 3 वोट ज्यादा मिले

राष्ट्रपति पद के एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को मध्यप्रदेश में क्रॉस वोटिंग के जरिए तीन वोट ज्यादामिले हैं। संभावना है कि बसपा के दो और कांग्रेस का एक वोट कोविंद को मिला है। हालांकि दोनों पार्टियों ने अपने विधायकों के क्रॉस वोट करने से इनकार किया है। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

sachin gupta

Jul 21, 2017

bhopal

bhopal




भोपाल. राष्ट्रपति पद के एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को मध्यप्रदेश में क्रॉस वोटिंग के जरिए तीन वोट ज्यादामिले हैं। संभावना है कि बसपा के दो और कांग्रेस का एक वोट कोविंद को मिला है। हालांकि दोनों पार्टियों ने अपने विधायकों के क्रॉस वोट करने से इनकार किया है। 230 सदस्यीय विधानसभा के 228 सदस्यों ने वोट डाले थे। प्रदेश में भाजपा के 166 भाजपा विधायक हैं, पर नरोत्तम मिश्रा के अयोग्य होने के कारण मतदान का अधिकार सिर्फ 165 विधायकों को ही मिला। निर्दलीय विधायकों की संख्या 3 है। इन तीनों विधायकों ने भी कोविंद का समर्थन किया था। इस तरह कोविंद को मध्यप्रदेश से 168 वोट मिलना चाहिए थे, लेकिन उन्हें 171 वोट मिले। यानी कोविंद की वोट वैल्यू 22,401 रही। मीरा कुमार को प्रदेश से 57 वोट मिले जिसकी वैल्यू 7467 है।
कार्रवाई नहीं होगी क्योंकि...राष्ट्रपति चुनाव में पार्टियों की ओर से कोई व्हिप जारी नहीं होती है। ऐसे में विधायकों के क्रॉस वोट करने के बाद भी उनके खिलाफ पार्टी स्तर पर अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं जा सकेगी।..
कांग्रेस विधायकों ने मीरा कुमार को वोट दिया है। कोविंद को तीन वोट अधिक कैसे मिले, यह शोध का विषय है। इसकी रिपोर्ट मैं हाईकमान को भेजूंगा।
- अजय सिंह, कांग्रेस विधायक दल नेता
बसपा सुप्रीमो के निर्देश पर हम चारों विधायकों ने मीराकुमार को वोट दिया है। हम चारों में से कोई नहीं बिक सकता है और न टूट सकता है। कांगे्रस का कांग्रेस ही जाने।
- सत्यप्रकाश सखवार, बसपा विधायक दल नेता