भोपाल

21 से 30 मई के बीच होगी सीयूईटी, एनटीए ने घोषित किया परीक्षा कार्यक्रम

बीयू सहित प्रदेश के अन्य विवि में टेस्ट से मिलेगा प्रवेश

less than 1 minute read
Dec 25, 2022
विवि में टेस्ट से मिलेगा प्रवेश

भोपाल. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) की तारीख तय कर दी है। एनटीए के अनुसार परीक्षा का आयोजन 21 मई से 31 मई के बीच किया जाएगा। इस परीक्षा के माध्यम से ही बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी (बीयू) सहित प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों में प्रवेश दिया जाएगा। सीयूईटी यूजी राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है. देश भर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में अंडर ग्रेजुएट प्रोग्रामों में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए इसका आयोजन किया जाता है।

सीटें खाली रहने के कारण बीयू को मेरिट के आधार पर ही प्रवेश कराना पड़ा - बीयू ने इस साल भी सीयूईटी के माध्यम से ही यूजी में प्रवेश दिया था, लेकिन जानकारी के अभाव में कम ही विद्यार्थी प्रवेश लेने के लिए पहुंचे थे। सीटें खाली रहने के कारण बीयू को मेरिट के आधार पर ही प्रवेश कराना पड़ा था।

सीयूईटी के बारे में अधिक से अधिक विद्यार्थियों को जानकारी हो इसके लिए 12वीं के विद्यार्थियों से संपर्क किया जा रहा है। इन विद्यार्थियों को बताया जा रहा है कि सीयूईटी की तैयारी कैसे करें। यूजीसी द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार सीयूईटी यूजी के लिए आवेदन फॉर्म फरवरी में भरे जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया फरवरी 2023 के पहले सप्ताह में शुरू होगी।

सीयूईटी यूजी राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जिसका आयोजन देश भर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में अंडर ग्रेजुएट प्रोग्रामों में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए किया जाता है। सीयूईटी का आयोजन इसी साल से किया जा रहा है। फरवरी 2022 में यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने इसकी घोषणा की थी।

Published on:
25 Dec 2022 08:41 am
Also Read
View All

अगली खबर