23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां की उम्र की महिला को कर रहा था वाट्सएप पर अश्लील मैसेज

आरोपी को महिला हरकत बंद करने समझा भी रही थी कि तुम मेरे बेटे की उम्र के हो, सुधर जाओ लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।

2 min read
Google source verification
arrested Cyber Cell

भोपाल। साइबर सेल ने छत्तीसगढ़ के एक इंजीनियर को गिरफ्तार किया है। आरोपी भोपाल में रहने वाली विवाहित महिला को वाट्सएप पर अश्लील मैसेज कर रहा था। आरोपी को महिला हरकत बंद करने समझा भी रही थी कि तुम मेरे बेटे की उम्र के हो, सुधर जाओ, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। आरोपी कुछ समय पहले भोपाल में पढ़ाई करने के बाद यहीं नौकरी कर रहा था, गलत हरकतों की वजह से नौकरी छूट गई और वह कोरिया, छत्तीसगढ़ चला गया। बावजूद हरकतों पर लगाम नहीं लगी। सायबर एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि कोरिया छग निवासी अभिषेक मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पेशे से इंजीनियर है।

फेसबुक से हुई दोस्ती

एसपी ने बताया कि अरेरा कालोनी इलाके में रहने वाली विवाहित महिला ने लिखित में शिकायती आवेदन देते हुए बताया था कि उसे एक इंजीनियरिंग छात्र जो पूर्व में भोपाल में रहकर पढ़ाई कर रहा था, उसके द्वारा पिछले कई दिनों से फोन पर अश्लील मेसेज और व्हाट्सएप भेजे जा रहे हैं। इसके पहले भोपाल में रहने के दौरान आरोपी रास्ता रोककर उसे परेशान करता था।

दुष्कर्म पीडि़ता पर अड़ीबाजी का मामला दर्ज

हनुमानगंज थाना पुलिस ने चार साल पुराने ज्यादती के आरोपी को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर दो लाख की अड़ीबाजी करने, घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप में पीडि़ता व उसके तीन भाईयों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने महिला और उसके एक भाई को गिरफ्तार कर जेल दिया है। जबकि दो भाई फरार हैं। टीआई सुधेश तिवारी ने बताया कि ईरानी डेरा निवासी जफर अली (39) निजी काम करता है। उस पर वर्ष 2013 में सेंधवा जिला खरगोन में रहने वाली महिला ने ज्यादती का केस दर्ज कराया था। इसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। मामले में समझौता करने के लिए फरियादी पक्ष जफर के ईरानी डेरा स्थित घर पहुंचे। जहां महिला और उसके भाईयों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर 2 लाख रूपए की अड़ीबाजी की थी। इस मामले में जफर अली ने कोर्ट में परिवाद दायर किया था। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने जफर अली की शिकायत पर पीडि़त महिला और उसके तीन भाइयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। टीआई ने बताया कि मामले में आरोपी जारा बी (परिवर्तित नाम) उसके एक भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। दो भाईयों की तलाश की जा रही है।