12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IAS-IPS का DA बढ़ाया, जानिए अब कितना मिलेगा

- एक जुलाई 2021 से 31 और एक जनवरी 2022 से 34 फीसदी महंगाई भत्ता (डीए)

2 min read
Google source verification
ias-ips.png

भोपाल। मध्यप्रदेश में आइएएस, आइपीएस और आइएफएस अफसरों को एक जुलाई 2021 से 31 और एक जनवरी 2022 से 34 फीसदी महंगाई भत्ता (डीए) दिया जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने अखिल भारतीय सेवाओं के अधिकारियों को केन्द्र सरकार के समान ही यह महंगाई भत्ता देने का आदेश जारी कर दिया है।

केन्द्र सरकार ने कुछ समय पहले ही इसके आदेश दिए थे। अब राज्य सरकार ने भी आदेश जारी कर दिया है। इसमें तय फॉर्मूले के हिसाब से वेतन देने कहा है। इससे दिसंबर 2021 तक 6 महीने का एरियर 148500 और 1 जनवरी 2022 से 34 प्रतिशत होने पर लगभग 63000 रुपए यानी कुल मिलाकर करीब 211500 रुपए की राशि मिल सकेगी। दूसरी ओर राज्य के कर्मचारियों ने भी इसी प्रकार उनके वेतन भत्ते में केंद्र के समान बढ़ोत्तरी कर आदेश जारी करने की मांग की है।

जानकाराें के अनुसार इससे प्रत्येक अफसर को हर महीने 30 हजार रुपए तक का फायदा होगा और एरियर की एकमुश्त 2 से 2.50 लाख रुपए मिलेंगे। वहीं इस भुगतान पर 30 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा। प्रदेश में 7वां वेतनमान 1 जनवरी 2016 से लागू होने के बाद यह पहला मौका है, जब राज्य के अफसरों और कर्मचारियों तथा अखिल भारतीय सेवा के अफसरों के महंगाई भत्ता दिए जाने के आदेश अलग-अलग निकले हैं। जनवरी 2020 तक दोनों के डीए दिए जाने के आदेश एक समान जारी किए जाते रहे हैं।

प्रदेश में आईएएस,आईपीएस और आईएफएस अफसरों की मौजूदा संख्या 1000 से ज्यादा है, जिन्हें केंद्रीय तिथि से महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा। इनमें 550 अफसर ऐसे हैं जो 2004 के बाद सेवा में आए हैं, उन्हें सीधा फायदा हर हर महीने होने वाले एनपीएस (नेशनल पेंशन स्कीम) कटौती में मिलेगा। उनके हर महीने वेतन से 3000 रुपए की कटौती ज्यादा होगी, यानी अब तक कटौती स्वयं के 10 प्रतिशत और सरकार के 14 प्रतिशत के हिसाब से 49 हजार रुपए हो रही थी तो अब 52 हजार रुपए होगी।