
डब्बू अंकल याद हैं कि भूल गए, इस बार किया है ऐसा धमला कि अमिताभ बच्चन भी हो गए दीवाना
भोपाल. अपने रिश्तेदार की शादी में डांस कर धमाल मचाने वाले डब्बू अंकल उर्फ प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव रातोंरात इंटरनेट सेंशसन बन गए थे। अपनी पत्नी के साथ उस वक्त डब्बू अंकल ने गोविंदा के गाने 'आप के आ जाने से' पर डांस किया था। डब्बू अंकल ने यह डांस कैजुअली अपने पारिवारिक समारोह में किया था।
लेकिन उनका यह वीडियो ऐसे वायरल हुआ कि वो रातोंरात स्टार हो गए। डब्बू अंकल का यह वीडियो मई 2018 में वायरल हुआ था। उसके बाद हर तरफ सिर्फ डब्बू अंकल ही नजर आ रहे थे। डब्बू अंकल इंटरनेट पर डांसिग अंकल के नाम से मशहूर हो गए। उसके बाद उन्हें बॉलीवुड भी बुलावा आ गया।
गोविंदा ने मुंबई बुलाकर डब्बू अंकल से मुलाकात की। साथ ही उनकी तारीफ भी की। गोविंदा के सामने में भी डब्बू अंकल ने उनके गाने पर परफॉर्म किया। उसके बाद सलमान खान ने भी डब्बू अंकल को अपने शो में बुलाया। वहां भी डब्बू अंकल ने अपनी पत्नी के साथ परफॉर्म किया। साथ में सलमान खान ने भी डब्बू अंकल के साथ डांस किया था।
डब्बू अंकल इस गाने के बाद मशहूर हो गए थे। वह देश कि विभिन्न हिस्सों में सेलिब्रिटी की तरह जाने लगे। अर्से बाद एक बार फिर डब्बू अंकल ने अमिताभ बच्चन के गाने खाइके पान बनारस वाला पर जोरदार डांस किया है। इस गाने को डब्बू अंकल ने अपने यूट्यूब चैनव पर अपलोड किया है।
इसके साथ ही डब्बू अंकल ने वीडियो का लिंक ट्वीट कर बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन से देखने की अपील की थी। अमिताभ ने बच्चन ने वीडियो देख इनके ट्वीट को रिट्वीट किया है और लिखा है कि सुपर...
अमिताभ बच्चन के रिप्लाई के बाद डब्बू अंकल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर फिर वायरल होने लगा है। डब्बू अंकल ने एक इंटरव्यू के दौरान इस डांस के शौक पर बताया था कि मैं बचपन से ही ऐसा करता आया हूं। लेकिन अचानक इस उम्र में भगवान हमारे ऊपर मेहरबान हुए और मुझे स्टार बना दिया।
इसे भी पढ़ें: Breaking: डासिंग स्टार डब्बू अंकल के घर चली गोली
कौन हैं डब्बू अंकल
डब्बू अंकल मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के रहने वाले हैं। उनका पूरा नाम संजीव श्रीवास्तव है। वे संजय भोपाल स्थित भाभा इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टिट्यूट में सहायर प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। वे रिश्तेदार की शादी में डांस कर मशहूर हुए थे।
Updated on:
31 May 2019 02:02 pm
Published on:
31 May 2019 01:59 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
