
,
भोपाल। विज्ञान से बढ़ती जा रही दूरी को कम करने के लिए स्कूलों और कई स्ंस्थानों में विज्ञान से जुड़ी गतिविधियों का आयोजन हो रहा है। कई प्रयोग के जरिए विज्ञान के सिद्धांतों को समझाने के साथ बच्चों की इसमें भागीदारी की जा रही है। बुधवार को इसी तरह का एक आयोजन हुआ। बच्चों ने कक्षा में बांध और ज्वालामुखी तैयार किए थे।
पांच सौ से ज्यादा बच्चों ने इसमें हिस्सा लिया था। आयोजन में बच्चों ने विज्ञान से जुड़े कई मॉडल्स रखे थे। सेंट फ्रॉसिस स्कूल में हुए इस कार्यक्रम में विज्ञान के सिद्धांतों को इनके जरिए समझाया गया था। बांध से बिजली किस तरह बनती है इसे समझाने के लिए कक्षा में बांध के मॉडल बनाए गए थे। पानी के बहाव को किस तरह इलेक्टिक एनर्जी में बदला जाता है यहां बच्चों ने समझाया। कक्षा आठवीं के छात्र रियान ने बताया कि पृथ्वी पर कहीं पहाडि़यां हैं तो कहीं रेगिस्तान और कहीं हरियाली। इन सभी को ग्रुप प्रोजेक्ट के जरिए समझाया गया है। प्रोजेक्ट में निखिल, युसूफ, कबीर और कामिल भी साथ थे। बच्चों ने बताया कि तैयार करने कई दिन पहले से सभी मिलकर मेहनत कर रहे हैं।
कबाड़ से किया जुगाड़, कक्षा में दिखा संसद भवन
बच्चों ने कबाड़ से जुगाड़ करते हुए घर में पड़े वेस्ट मटेरियल का प्रयोग माडल्स बनाने में किया था। चौथी कक्षा के मेहरान ने माचिस की खाली डिब्बियों का उपयोग करते हुए खिलौने तैयार किए गए थे। कुछ कक्षाओं में देश के संसद भवन का प्रतिरूप भी देखने को मिला। इस मौके पर कई पूर्व छात्र भी स्कूल पहुंचे थे।
Published on:
05 Jul 2023 10:21 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
