
सलमान और गोविंदा को चैलेंज देने वाले 'डांसिंग अंकल' बने विदिशा नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के पास ही स्थित विदिशा जिले के रहने वाले डांसिंग अंकल के नाम से मशहूर हुए संजीव श्रीवास्तव को विदिशा नगर निगम ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। वे भाभा रिसर्च इंस्टिट्यूट भोपाल में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं।
दरअसल संजीव श्रीवास्तव ने अपने डांसिंग स्टेप्स के चलते रातोंरात पूरे देश को अपना दीवाना बना लिया।जिसके बाद से उनका नाम ही लोगों ने 'डांसिंग अंकल' रख दिया। ऐसे में संजीव श्रीवास्तव का रोज एक नया विडियो सोशल मीडिया पर आ रहा है।
वहीं सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से इन्होंने अपना ट्विटर अकाउंट (@SanjeevMP_) भी बनाया जिस पर कम समय में ही 8 हजार के करीब फॉलोअर्स हो गए हैं। उनकी लोकप्रियता को देखते हुए विदिशा नगर निगम ने उन्हें अपना ब्रैंड ऐंबेस्डर बनाया है।इन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर नए वीडियो भी पोस्ट किए हैं।
सलमान और गोविंदा को चैलेंज...
इसके साथ ही उन्होंने इस गाने पर डांस करने के लिए सलमान खान और गोविंदा को चैलेंज किया है। उनके इस नए वीडियो को लोग काफी पसंद और शेयर कर रहे हैं।
इससे पहले भी उनका एक वीडियो सामने आया जिसमें वह साल 1990 में आई फिल्म थानेदार के 'तम्मा तम्मा' गाने पर वे ठुमके लगा रहे हैं। दरअसल यह वीडियो भी आने के बाद भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वीडियो वायरल होने के साथ ही इनके डांस के चर्चे इस कदर फैले हैं कि MP के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह तक ने इनकी तारीफ में ट्वीट कर दिया। इनके डांस की दीवानों में बॉलिवुड के कई ऐक्टर्स का नाम भी शामिल हो चुका है।
दिव्या दत्ता, रवीना टंडन से लेकर गोविंदा तक इनके डांस के दीवाने हो चुके हैं! यहां तक कि सुनील शेट्टी ने तो इन्हें अपने पास मुंबई भी बुलाया है। आपको बता दें, संजीव श्रीवास्तव को प्यार से डब्बू नाम से बुलाया जाता है। इनके दो वीडियोज सोशल मीडिया पर तहलका मचा चुके हैं।
Published on:
03 Jun 2018 01:13 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
