20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डेंगू के नए वेरिएंट का खतरा, तेजी से गिर रहीं प्लेटलेट्स

भोपाल शहर में डेंगू के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। अस्पतालों में भर्ती होने के लिए आने वाले मरीजों के प्लेटलेट्स गिरने की दर तेज है। ऐसे में चिकित्सक इसे अन्य राज्यों में पाए जा रहे नए वेरिएंट से जोड़ कर देख रहे हैं।

2 min read
Google source verification
dengue.jpg

भोपाल. शहर में डेंगू के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। अस्पतालों में भर्ती होने के लिए आने वाले मरीजों के प्लेटलेट्स गिरने की दर तेज है। ऐसे में चिकित्सक इसे अन्य राज्यों में पाए जा रहे नए वेरिएंट से जोड़ कर देख रहे हैं। हालांकि, अभी प्रदेश में नए वेरिएंट की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस बीच शहर के ईदगाह हिल्स समेत नौ इलाकों को सेंसटिव जोन घोषित कर दिया गया है। जिला मलेरिया अधिकारी ने अगले दो हफ्ते के समय को ज्यादा खतरनाक बताया है।
नया वेरिएंट डीइएन-२
चिकित्सकों के अनुसार डेंगू का नया वेरिएंट डीइएन-2 ज्यादा खतरनका है। इसमें प्लेटलेट्स अन्य वेरिएंट ज्यादा तेजी से गिरती है। हेमोरेजिक फीवर का खतरा रहता है। जेपी अस्पताल के मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. योगेंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि मरीजों में प्लेटलेट्स काउंट कम देखे जा रहे हैं। लेकिन, घबराने की जरूरत नहीं है। इस सीजन जितने भी मरीज भर्ती हुए सभी स्वस्थ हो कर घर लौटे।
शहर में डेंगू के पनपने की आशंका
बारिश की वजह सेजगह-जगह पानी एकत्र है। इसमें डेंगू मच्छर पनप रहे हैं। इसीलिए रोजाना आठ से दस केस सामने आ रहे हैं। अब तक 281 मामले आ चुके हैं। बावजूद कहीं सघनफागिंग नजर नहीं आई। न ही मच्छर मारने की दवा का छिड़काव हुआ।
डीएमओ का यह कहना
डीएमओ का कहना है कि शहर के अलग-अलग इलाकों में डेंगू के बढ़ते लार्वा को नियंत्रित करने 44 टीमें लार्वा सर्वे कर, लार्वीसाइट का छिड़काव कर रही हैं, ताकि डेंगू के संक्रमण को शहर में बढऩे से पहले रोका जा सके।
ये इलाके ज्यादा सेंसटिव
ईदगाह हिल्स-११
पिपलिया पेंदे खां-१०
जीएमसी, शहीद नगर-०९
साकेत नगर, एम्स-०८
अशोका गार्डेन-०७
कटारा हिल्स-०६
लालघाटी-कोहेफिजा -०५
बरखेड़ा-अयोध्या नगर-०५
इन बातों का रखें ध्यान
मच्छर भगाने वाली क्रीम और स्प्रे, मच्छरदानी का इस्तेमाल करें।
बाहर जाते समय लंबी बाजू की शटज़् और पैंट पहनें।
पानी को घर के पास एकत्रित न होने दें।
गमले, पक्षियों के लिए रखे बतज़्न का पानी बार-बार बदलते रहें।

लक्षण
तेज बुखार, ठंड लगना, जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द, आंखों के पीछे दर्द, थकान, एठन, शरीर पर लाल चकत्ते
.................
डेंगू बीमारी से संबंधित कोई भी लक्षण हैं तो तुरंत जांच कराएं। डॉक्टर के संपर्क में रहें।
अखिलेश दुबे, जिला मलेरिया अधिकारी भोपाल