जुलाई-अगस्त में फिर फैलेगा खतरनाक वायरस, सरकार ने जारी किया अलर्ट
भोपालPublished: May 27, 2023 09:33:26 am
पशुओं पर कर सकता है अटैक : पशुपालन विभाग ने भोपाल में 35 हजार गोवंश को लगाया टीका, लंपी के फिर फैलने की आशंका,


सरकार का अलर्ट
भोपाल. एमपी में खतरनाक वायरस एक बार फिर फैल सकता है। इस वायरस के दो माह बाद पशुओं में फिर अटैक करने की आशंका है। प्रदेश में खतरनाक लंपी का वायरस म्यूटेट हो गया है। पहले के मुकाबले इसमें बड़े नोडल बन रहे हैं, मृत्यु दर भी ज्यादा है। बालाघाट की बेल्ट में इसी म्यूटेट हुए वायरस ने पशुओं में मृत्यु दर को बढ़ा दिया था।