24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या आधा-अधूरा काम कर रहे हैं- कलेक्टर जहां खराब है उसे पूरा ठीक करेंगे-अधिकारी

दाता कॉलोनी फ्लाई ओवर: कलेक्टर ने एनएचएआई के अधिकारियों को किया तलब

2 min read
Google source verification
flyover

क्या आधा-अधूरा काम कर रहे हैं- कलेक्टर जहां खराब है उसे पूरा ठीक करेंगे-अधिकारी

भोपाल. सिंगराचोली-मुबारकपुर सिक्स लेन एक्सप्रेस वे बने फ्लाईओवर को लेकर कलेक्टर ने सोमवार को एनएचएआई के अधिकारियों को बुलाकर चर्चा की। कलेक्टर ने पूछा कि क्या आधा अधूरा फ्लाईओवर बना रहे हैं। इस पर अधिकारियों ने बताया कि जहां-जहां खराबी है उसे उखाड़कर पूरा निर्माण नए सिरे से किया जाएगा। इस बार कोई लापरवाही नहीं होगी। दोषियों पर कार्रवाई के सवाल पर अधिकारियों ने कलेक्टर को बताया कि शिकायत के बाद मटेरियल की जांच लैब में करने के साथ पुल की तकनीकी की खामी की एक्सपर्ट से जांच कराई है। रिपोर्ट आने के बाद जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।

खुदाई में निकल रही काली मिट्टी
सोमवार को दाता कॉलोनी के सामने बने फ्लाईओवर को डिसमेंटल करने के दौरान उसमें से मुरम कम और काली मिट्टी ज्यादा निकल रही है। इससे इतना तो साफ होता है कि कंपनी ने निर्माण के दौरान जमकर भ्रष्टाचार तो किया है साथ ही सैकड़ों लोगों की जिंदगी को खतरे में भी डाला। बरसात के बाद फ्लाईओवर जिस स्थिति में पहुंच गया था उससे कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी। दिल्ली की सीएसडी कंपनी अपनी नाकामी छिपाने की लाख कोशिश करे, लेकिन मौके पर चल रहे कार्य से उनकी एक-एक करतूत की पोल खुलती चली जा रही है। एयरपोर्ट से लालघाटी की तरफ आने वाली पट्टी की खुदाई जेसीबी से कर रहे हैं। काली मिट्टी और मुरम मिक्स होने के कारण आसानी से खुदाई हो रही है।

ट्रैफिक रूट डायवर्ट किए बिना चल रहा काम
फ्लाईओवर पर तीन से चार जेसीबी काम कर रही हैं, लेकिन ट्रैफिक रूट डायवर्ट किए बिना। पुल के बराबर और नीचे वाहन निकल रहे हैं। ऐसे में अगर कोई हादसा हो गया तो कौन इसकी जिम्मेदारी लेगा। सुरक्षा के नाम पर जो कर्मचारी सड़क पर लगाए गए हैं, वे भी बिना हेलमेट लगाए ब्लॉक के पास खड़े हैं।

एनएचएआई के अधिकारियों को बुलाकर बात की है। उन्होंने बताया कि फ्लाई ओवर में जहां खराबी है उसे पूरा खोदकर ठीक करेंगे। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की बात भी उन्होंने कही है।
तरुण पिथोड़े, कलेक्टर

ट्रैफिक व्यवस्था के लिए कलेक्टर की तरफ से हमारे पास पत्र आया है। मौके पर जाकर ट्रैफिक व्यवस्था देखते हैं। वहां से ट्रैफिक डायवर्ट करने की व्यवस्था नहीं है। सर्विस रोड ही और चौड़ा कर वाहन चालकों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।
्रप्रदीप चौहान, एएसपी, ट्रैफिक