Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कभी बालाघाट के पत्थरों से सजता था घर-आंगन, अब इन रंगों में ढलते हैं रंगोली के ट्रेंडी डिजाइन

Diwali Rangoli Design : एक समय था जब एमपी के बालाघाट की पत्थर की रंगोली कई राज्यों में लोकप्रिय हुआ करती थी। अब हर घर में केमिकल वाले रंगों का ट्रेंड जोरो-शोरों से देखने को मिल रहा है। अगर आप भी इस बार धनतेरस-दिवाली पर अपने घर के आंगन में रंगोली को नए स्टाइल और रंगों से सजाना चाहते हैं, तो यहां देखें रंगोली के बेस्ट ट्रेडी और ईजी डिजाइन...

2 min read
Google source verification
rangoli

Diwali Rangoli Design : तीज-त्योहारों के देश भारत में हर घर का आंगन और द्वार रंगोली से सजाने की परम्परा रही है। मध्य प्रदेश भी इस ट्रेडिशन से जुदा नहीं रहा। प्रदेश के बालाघाट के पत्थर देशभर में मशहूर थे क्योंकि उन पत्थरों से तैयार रंग से ही रंगोली के पारम्परिक डिजाइन तैयार किए जाते थे। लेकिन 20 साल पुरानी इस परम्परा पर अब आधुनिकता का रंग चढ़ गया है।

अब हर घर में केमिकल से तैयार रंगों से ट्रेंड इन डिजाइन तैयार कर रंगोली सजाई जाती है। रंगों के साथ ही फूल-पत्तियों और दलहन-अनाज का भी ट्रेंड बढ़ा बता दें कि वर्तमान में रंगों से इतर फूल और पत्तियों से भी आकर्षक रंगोली बनाई जाने लगी है। अनाज से बनी रंगोली इन दिनों ट्रेंड में दिखती है। वहीं कई लोग रंगोली के आकर्षक डिजाइन तैयार करने के लिए अलग-अलग रंगों की दालें यूज करने लगे हैं।तो अगर आप भी इस बार धनतेरस-दिवाली पर अपने घर के आंगन में रंगोली को नए स्टाइल और रंगों से सजाना चाहते हैं, तो यहां देखें रंगोली के बेस्ट ट्रेडी और ईजी डिजाइन...

फूल की रंगोली

चावल की रंगोली

दाल से बनी रंगोली

पत्तों की रंगोली

रंगों से बनी रंगोली