
(फोटो सोर्स: Ghanshyam Singh Chandrawanshi FB)
MP News: मध्यप्रदेश के भाजपा विधायक घनश्याम चंद्रवंशी ने शस्त्र लाइसेंस पर लगी रोक हटाने की मांग की है। इसके लिए विधायक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखा है। पत्र में घनश्याम चंद्रवंशी ने महिलाओं को शस्त्र चलाने का प्रशिक्षण देने की भी बात कही है। साथ ही पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व का भी जिक्र किया है।
बता दें कि एमपी के शाजापुर जिले के कालापीपल विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक धनश्याम चंद्रवंशी(Ghanshyam Singh Chandrawanshi) ने सीएम मोहन यादव से शस्त्र लाइसेंस पर लगी रोक को हटाने की मांग की है। सीएम को लिखे पत्र में विधायक ने लिखा कि, 'हमारे समाज का हर नागरिक हमारी बहने भी शस्त्र (बन्दूक) चलाने में दक्ष हो। इसका प्रशिक्षण भी सरकार की ओर से हो एवं उनके लाइसेंस भी ज़्यादा से ज़्यादा कम रेडक्रास की राशी पर जारी किए जाए। वर्तमान में शासन द्वारा नवीन शस्त्र लाइसेंस जारी नही किए जा रहे हैं। आमजन की भावनाओं के अनुरूप तथा आत्मरक्षा प्रशिक्षण को सुदृढ़ करने की दृष्टि से नवीन शस्त्र लाइसेंस जारी करने पर लगा प्रतिबंध हटाए जाने की आवश्यकता है।'
घनश्याम चंद्रवंशी ने अपने पत्र के शुरूआत में पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व का तारीफ की। उन्होंने लिखा कि, 'प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व के कारण वर्तमान में देश में सेना के शौर्य और पराक्रम के प्रतीक ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से आमजन उत्साहित है। देशभक्ति की बयार पूरे देश मे चल रही है। नागरिकों में स्व का जागरण और आत्म रक्षा के भाव और शास्त्र के साथ शस्त्र का भी ज्ञान हो तथा आत्मरक्षा के लिए शस्त्र की भी आवश्यक है।
Published on:
01 Jun 2025 02:28 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
