26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वंदे भारत ट्रेन को इंदौर से चलाने की मांग, वेटिंग टिकट से परेशान हैं यात्री

Vande Bharat: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से रीवा तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को इंदौर से चलाए जाने की मांग की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
vande bharat

Vande Bharat: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से चलने वाली भोपाल-रीवा वंदे भारत ट्रेन खाली जा रही है। वहीं, इंदौर से भोपाल के लिए हफ्ते में तीन दिन चलने वाली इंदौर-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन फुल चल रही है। जिसको देखते हुए रीवांचल और विंध्याचल ग्रुप ने भोपाल से रीवा तक जाने वाली वंदे भारत ट्रेन को इंदौर तक विस्तार किए जाने की मांग की है।

आपको बता दें कि, भोपाल-रीवा वंदे भारत ट्रेन अधिकतर खाली ही चलती है। फरवरी महीने में महाकुंभ के चलते कुछ दिन बुकिंग हैं। बाकी और दिन ट्रेन में सीटें खाली हैं।

इंदौर-रीवा एक्सप्रेस फुल


इंदौर से रीवा के लिए जाने वाली रीवा एक्सप्रेस में फुल वेटिंग चल रही है। भोपाल-रीवा वंदे भारत मंगलवार को छोड़कर बाकी छह दिन चलती है। ये ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 3.30 बजे रवाना होकर नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर और सतना होते हुए रीवा रात 11:30 बजे पहुंचती है।

वहीं, रीवा से वंदे भारत सुबह 5.20 चलकर दोपहर 1.30 बजे भोपाल पहुंचती है। ऐसे में इंदौर में रह रहे विंध्यवासियों की मांग है कि वंदे भारत को इंदौर तक बढ़ा दिया जाए तो यात्री भी बढ़ जाएंगे और रीवा तक जाने वालों के लिए एक अच्छा विकल्प मिल जाएगा।

दरअसल, भोपाल-रीवा वंदे भारत में आठ कोच हैं। जिसमें सात कोच एसी चेयरकार के होते हैं। एसी चेयर कार में कुल 548 सीटें हैं। जबकि एक कोच एक्जीक्यूटिव चेयर कार का कोच है। जिसमें 52 सीटें हैं। इसमें आधी सीटें खाली रहती हैं। यह ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलती है। जिसके चेयरकार का किराया 1495 और एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2760 रुपए है।