22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेशे से डेंटल सर्जन, फिल्म-टीवी इंडस्ट्री में बनाई अलग पहचान, जा​निए डॉक्टर से एक्टर बनने की कहानी…

फिल्मों-धारावाहिक में कई महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे डॉ. प्रशांत त्रिपाठी

2 min read
Google source verification
prashant222.jpg

भोपाल। समाज के प्रति हमारी कुछ जिम्मेदारियां भी हैं, जिन्हें हम ना सिर्फ समझना होगा बल्कि आगे आकर इन्हें निभाना भी होगा। हमारे देश में हर साल लाखोंं युवा तंबाकू का सेवन करने के चलते अपनी जान गंवा देते हैं। मेरी कोशिश है कि मैं इन्हें नशे की लत से मुक्त करा सकूं। यह कहना है डेनेशिया डेंटल हॉस्पिटल के डॉ.प्रशांत त्रिपाठी का। प्रशांत पिछले 12 सालों से नशा मुक्ति अभियान चला रहे हैं।

स्कूल-कॉलेज में जाकर स्टूडेंट्स को समझाता हूं कि नशा कोई स्वैग नहीं
डॉ. त्रिपाठी का कहना है कि मैंने 2001 में बीफॉर्मा की डिग्री पूरी की थी। इस बीच मेरे दादाजी को ओरल कैंसर हो गया। उनकी इच्छा थी कि मैं डॉक्टर बनूं। इसके बाद मैंने डेंटल कॉलेज में एडमिशन लिया। तभी से मेरे दिमाग में एक बात बैठ गई कि कैंसर के प्रति समाज को अवेयर करना जरूरी है। मैं स्कूल-कॉलेज में जाकर स्टूडेंट्स को समझाता हूं कि उनका नशा कोई स्वैग नहीं है। इसमें 250 तरह के कैमिकल होते हैं जो आपको हमेशा के लिए बीमार बना देते हैं। मैंने यू-ट्यूब पर अपना चैनल भी बना रखा है। इससे हार्ट और कैंसर से बचने के उपाय बताता हूं। 2008 में मैंने एक सेंटर शुरू किया था। आज प्रदेश में ऐसे 27 सेंटर्स हैं।

सावधान इंडिया से की शुरुआत
डॉ. त्रिपाठी डेंटिस्ट के साथ मोटिवेशन स्पीकर और एक्टर भी हैं। डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि 2016 में हॉस्पिटल में प्रकाश झा प्रोडक्शन की टीम आई। उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या आपको एक्टिंग में दिलचस्पी है। मैं स्कूल-कॉलेज के समय प्ले किया करता था। कैमरे को लेकर मन में झिझक भी नहीं थी, मैंने जवाब में हां कह दिया। मुझे स्क्रीन टेस्ट के लिए बुलाया गया। इसके बाद 2016 में ही सावधान इंडिया सीरियल में पुलिस कमिश्नर का रोल ऑफर हुआ। करीब दो साल तक इस नाटक में काम किया। इसके बाद मन में है विश्वास, ये रिश्ता क्या कहलाता है और क्राइम पेट्रोल जैसे सीरियल्स में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

अभिनय जीने का जरिया
डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि अभिनय मेरे लिए जीवन जीने का एक तरीका है। आपको किसी न किसी कला से हमेशा जुड़े रहना चाहिए। यदि आप डॉक्टर हैं, इंजीनियर हैं या फिर किसी भी पेशे में हैं लेकिन यदि आपको लगता है कि आपके अंदर कोई हुनर है तो आपको उसमें काम करना चाहिए। इससे न सिर्फ आप खुद को बेहतर महसूस करेंगे बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में आपको इस वजह से सकारात्मक बदलाव नजर आएंगे। डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि मैंने गांधी वर्सेस गोडसे और व्हीसिल ब्लोलर वेब सीरीज में भी काम कर चुका हूं। अभी हाल ही में कंगना राठौत की फिल्म धाकड़ में एक रोल किया, जो जल्द ही रीलीज होने वाली है। इसके बाद निठारी, आश्रम-3 और शो स्टॉपर वेब सीरीज में नजर आऊंगा।