30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नायब तहसीदार ने बैतूल प्राइड कॉलोनी के कार्यालय को किया सील

बैतूलबाजार रोड पर ग्राम बटामा में स्थित बैतूल प्राइड कॉलोनी के कार्यालय को नायाब तहसीलदार ने सील करने की कार्रवाई की। बताया गया कि कॉलोनाइजर अनिल मोहबे ने विगत पांच सालों से डायवर्सन टैक्स की 6 लाख 41 हजार रुपए की बकाया राशि जमा नहीं कराई थी।

2 min read
Google source verification
डायवर्सन शुल्क की राशि जमा नहीं करने पर की गई कार्रवाई

Action taken for not depositing the amount of diversion fee

बैतूल। बैतूलबाजार रोड पर ग्राम बटामा में स्थित बैतूल प्राइड कॉलोनी के कार्यालय को नायाब तहसीलदार ने सील करने की कार्रवाई की। बताया गया कि कॉलोनाइजर अनिल मोहबे ने विगत पांच सालों से डायवर्सन टैक्स की 6 लाख 41 हजार रुपए की बकाया राशि जमा नहीं कराई थी। जिसके कारण कार्यालय को सील करने की कार्रवाई की गई। तहसीलदार प्रभात मिश्रा ने बताया कि डायवर्सन शुल्क की वसूली को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। जो बड़े बकायादार हैं और जिन्होंने सालों से राशि जमा नहीं कराई हैं उनके विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज बैतूल प्राइड कॉलोनी के विरूद्ध कार्यालय सील करने की कार्रवाई की गई। यदि कॉलोनाइजर समय पर डायवर्सन शुल्क की राशि जमा नहीं करता हैं तो कार्यालय की कुर्की की कार्रवाई की जाकर राशि वसूल की जाएगी। उल्लेखनीय हो कि ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने सालों से डायवर्सन शुल्क की राशि जमा नहीं की हैं। जिसकी वसूली के लिए तहसील कार्यालय के माध्यम से अभियान चलाया जा रहा है।


यह भी पढ़ें...............
अस्पताल परिसर में गुटखा खाकर गंदगी फैलाने पर 21 लोगों पर जुर्माना
बैतूल। जिला अस्पताल में गुटखा खाकर गंदगी करने वाले के विरूद्ध अस्पताल प्रशासन ने अभियान चलाकर जुर्माने की कार्रवाई की। करीब 21 लोगों के विरूद्ध जुर्माना किया गया। जुर्माने की कार्रवाई से लोग बचकर भागते भी नजर आए। जिला अस्पताल की मीडिया ऑफिसर श्रुति गौर ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर बुधवार को जिला अस्पताल परिसर में अभियान चलाकर गुटखा चलाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान कुल 1800 रुपए का जुर्माना वसूला गया। अस्पताल की टीम ने लोगों को रंगे हाथों गुटखा खाकर अस्पताल परिसर में गंदगी करते हुए पकड़ा था। साथ ही लोगों को समझाईश दी गई कि गुटखा खाने से गंभीर बीमारियां हो सकती है। इसलिए तंबाकू का सेवन तत्काल बंद कर दे। उल्लेखनीय हो कि कोप्पा एक्ट के तहत स्वास्थ्य विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है। इससे पहले भी अभियान चलाकर शहर में कार्रवाई की जा चुकी हैं।

Story Loader