23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच माह के विश्राम के बाद जागेंगे देव, होगा तुलसी शालिग्राम का विवाह

23 नवंबर को मनाई जाएगी देवउठनी एकादशी, कई मंदिरों ने दिया विवाह आमंत्रण

2 min read
Google source verification
पांच माह के विश्राम के बाद जागेंगे देव, तुलसी सालिगराम विवाह होगा

हरे रंग से सजेगा करुणाधाम आश्रम, हल्दी, मेहंदी के साथ होगी विवाह रस्म

भोपाल. इन दिनों सृष्टि के पालनहार भगवान विष्णु का विश्राम चल रहा है। इस बार अधिकमास के कारण भगवान का विश्राम पांच माह तक रहा। 23 नवम्बर को देवउठनी एकादशी पर भगवान विश्राम से जागेंगे। इस मौके पर घरों में गन्ने से मंडप सजाए जाएंगे। श्रद्धालु बेर भाजी आंवला, उठो देव सांवला के जयघोष के साथ भगवान का मनुहार कर उन्हें जगाएंगे और गन्ने से सजे मंडप में तुलसी और सालिगराम का विवाह होगा। सोशल मीडिया, वाट््सऐप के जरिए अनेक आयोजकों द्वारा लोगों को तुलसी विवाह के ऑनलाइन आमंत्रण भेजे जा रहे हैं। शहर में देवउठनी एकादशी की तैयारियां शुरू हो गई है। एक बार फिर शहर में दिवाली जैसी रौनक दिखाई देगी। परम्परानुसार देवशयनी एकादशी से देवउठनी एकादशी तक सृष्टि के पालनहार भगवान विष्णु चार माह क्षीर सागर में विश्राम करते हैं। इस दौरान सृष्टि का संचालन भगवान भोलेनाथ करते हैं। देव सोए होने के कारण चार माह तक गृह प्रवेश, विवाह, मुंडन संस्कार, प्राण प्रतिष्ठा आदि बड़े मांगलिक कार्य नहीं होते हैं। देवउठनी एकादशी पर श्रद्धालु भगवान विष्णु को ढोल मंजीरों और भजन कीर्तन के साथ भगवान को जगाएंगे और विवाह मंत्र के साथ तुलसी और सालिगराम का विवाह कराया जाएगा। इस बार अधिकमास के कारण भगवान का विश्राम पांच माह का हुआ है।
शहर में सजने लगी गन्ने की ढेरियां

राजधानी में देवउठनी एकादशी के पहले गन्ने की ढेरियां सजने लगी हैं और जगह-जगह गन्नों की खरीदारी का सिलसिला शुरू हो गया है। इस बार 30 रुपए का एक गन्ना और 150 रुपए के पांच गन्ने मिल रहे हैं। बरखेड़ा में गन्ने की दुकान लगाने वाली रेखा गायरे का कहना है कि आने वाले एक दो दिनों में गन्ने की बिक्री में तेजी आने की संभावना है। माता मंदिर, न्यू मार्केट, जहांगीराबाद, कोलार रोड, बावडिय़ा सहित अनेक स्थानों पर गन्नों की बिक्री शुरू हो गई है। इस बार गन्ना 20 रुपए प्रतिनग मिल रहा है।
वैष्णोधाम में भी दो दिवसीय समारोह

मां वैष्णोधाम आदर्श नवदुर्गा मंदिर में देवप्रबोधिनी एकादशी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर बाबा खाटू श्याम जन्मोत्सव भी मनेगा। इस मौके पर भजन संध्या होगी और ध्वज यात्रा निकलेगी। इसके बाद तुलसी सालिगराम विवाह होगा। इसी प्रकार 24 नवम्बर को भंडारे का आयोजन किया जाएगा।