23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhopal Madhya Assembly ध्रुव नारायण सिंह का दावा, पिछली बार भ्रमित हो गए थे मतदाता पर इस बार जीत पक्की

Bhopal Madhya Assembly भोपाल मध्य विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी की घोषणा होते ही यहां चुनावी सरगर्मी बढ़ गयी है। टिकट पक्की होने के बाद भाजपा प्रत्याशी ध्रुव नारायण सिंह आभार प्रकट करने सीएम शिवराज सिंह चौहान के बंगले पर पहुंच गए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी बातचीत की और पिछले चुनाव में हार के कारणों पर चर्चा करते हुए इस बार जीत की उम्मीद जताई।

less than 1 minute read
Google source verification
dhruvnarayan.png

भोपाल मध्य विधानसभा क्षेत्र

Bhopal Madhya Assembly भोपाल मध्य विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी की घोषणा होते ही यहां चुनावी सरगर्मी बढ़ गयी है। टिकट पक्की होने के बाद भाजपा प्रत्याशी ध्रुव नारायण सिंह आभार प्रकट करने सीएम शिवराज सिंह चौहान के बंगले पर पहुंच गए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी बातचीत की और पिछले चुनाव में हार के कारणों पर चर्चा करते हुए इस बार जीत की उम्मीद जताई। इधर मौजूदा कांग्रेसी विधायक आरिफ मसूद ने बीजेपी प्रत्याशी की घोषणा पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं जताई है।

मध्य विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ध्रुव नारायण सिंह ने सीएम हाउस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की और टिकट मिलने पर आभार जताया। इसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर पिछले चुनावों में हुई कमियों पर चर्चा की।

भाजपा प्रत्याशी ध्रुव नारायण सिंह ने दावा किया है कि पिछली बार स्थानीय एवं जमीनी स्तर पर हुई कमी की वजह से मतदाता भ्रमित हो गया था। इस वजह से कांग्रेस प्रत्याशी जीत गया था। ध्रुव नारायण सिंह के अनुसार इस बार स्थितियां पूरी तरह से अलग हैं। विधानसभा क्षेत्र के मतदाता अब सत्ता और संगठन के साथ है। उनका मानना है कि इसका लाभ बीजेपी को जरूर मिलेगा।

इधर भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बावजूद मध्य विधानसभा के मौजूदा कांग्रेसी विधायक आरिफ मसूद की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। आरिफ मसूद अभी पुराने शहर के परंपरागत कांग्रेसी मतदाताओं की बजाय विस के नए शहर वाले हिस्से की ओर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। मतदाताओं के बीच में बने रहने की उनकी कोशिशें जारी हैं।

एक नजर में मध्य विधानसभा
कुल 13 वार्ड: 19,20, 22, 23, 34,35,42,43,45, 48, 49, 50, 51
भाजपा: 20, 48, 49, 50 व 51
कांग्रेस: 19, 23, 35, 42, 43
निर्दलीय: 22, 34, 45