23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिग्विजय बोले, मेरा और कमलनाथ का साथ 40 साल पुराना, हमें कोई अलग नहीं कर सकता

कांग्रेस में दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के बीच बढती दूरियों के बीच दिग्विजय ने रविवार को सार्वजनिक कार्यक्रम के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने दिया एकता संदेश।

less than 1 minute read
Google source verification
दिग्विजय बोले, मेरा और कमलनाथ का साथ 40 साल पुराना, हमें कोई अलग नहीं कर सकता

दिग्विजय बोले, मेरा और कमलनाथ का साथ 40 साल पुराना, हमें कोई अलग नहीं कर सकता

भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने कहा कि मेरे बारे में जानबूझकर भ्रामक प्रचार किया जाता है। कोई कुछ भी कहे वे और कमलनाथ एक हैं और आगे भी रहेंगे। हम दोनों को कोई अलग नहीं कर सकता। हमारा और कमलनाथ का 40 साल का साथ है, यह साथ बना रहेगा। वरिष्ठ समाजवादी नेता और सामाजिक कार्यकर्ता रघु ठाकुर की पुस्तक कोरोनाकाल के द्वितीय संस्करण के विमोचन के मौके पर उन्होंने यह बात कही। विमोचन कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भी मौजूद रहे। हालांकि दिग्विजय जब यह कह रहे थे, तब कमलनाथ मंच पर मौजूद नहीं थे।

इसके पूर्व कमलनाथ ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर देश का नेतृत्व बिल्कुल गंभीर नहीं है। जब वे मुख्यमंत्री थे तो देश में लॉकडाउन लगने से पहले ही उन्होंने कोरोनावायरस संकट को लेकर जनवरी में ही आगाह किया था। लेकिन उस समय के विपक्ष के नेता कोरोना को गंभीरता से लेने के बजाय इसे कमलनाथ का 'डरो नाÓ कह रहे थे। कोरोना पर पुस्तक लिखकर और इसके राजनीतिक और व्यापारिक संदर्भों का भी उल्लेख करके रघु ठाकुर ने बहुत उल्लेखनीय कार्य किया है।

इस मौके पर पुस्तक के लेखक रघु ठाकुर ने कहा कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह कांग्रेस पार्टी के राम और लक्ष्मण हैं। कांग्रेस के नेताओं ने हमेशा से असहमति को स्थान दिया है। कमलनाथ ने सबसे बड़ा काम यह किया था कि लॉकडाउन शुरू होने से पहले ही मध्य प्रदेश के लोगों को 6 महीने का अग्रिम राशन दे दिया था। यह उनकी प्रशासनिक कुशलता का शानदार उदाहरण है। कार्यक्रम को विजय दत्त श्रीधर, वरिष्ठ पत्रकार गिरजा शंकर ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर विधायक पीसी शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।