
भोपाल. कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह की पत्नी अमृता राय भी इस बार के चुनाव में काफी सक्रिय रही हैं। भोपाल में उन्होंने सुबह में मतदान की। वोटिंग से पहले उन्होंने भोपाल के लोगों के लिए एक इमोशनल चिट्ठी भी लिखी। जिसमें उन्होंने सीधे तौर पर तो नहीं लेकिन इशारों-इशारों में अपने पति के लिए अपील की है।
अमृता सिंह ने चिट्ठी में लिखी है कि प्रिय साथियों, पहली बार जब इस शहर में आई उस वक्त से ही एक जुड़ाव सा हो गया था भोपाल से... और फिर चुनाव के दौरान जो समर्थन मिला तो इस शहर से जज्बात का नाता बन गया। इस चुनाव में आपने जो सहयोग दिया, जो समर्थन दिया... खासतौर पर महिला मित्रों के लिए मैं दिल से आभार व्यक्त करती हूं...आपसे मिला प्यार और अपनापन ये जीवन भर की पूंजी है मेरे लिए....
उनकी फेसबुक पर लिखी पोस्ट तो काफी लंबी है। उसी के एक हिस्से में उन्होंने यह भी लिखा है कि एक ओर मेरे पति दिग्विजय सिंह हैं, जिन्होंने शादी के बाद ही मुझे कह दिया था कि हमारे घर के दरवाजे कभी किसी के लिए बंद नहीं होते। कोई इस दरवाजे से निराश नहीं लौटना चाहिए...उनकी सोच है कि नेता सबका प्रतिनिधि होता है। पक्ष हो या विपक्ष, सभी लोग अपने हैं। दूसरी तरफ वो हैं, जो सिर्फ अपने-पराए के भेद की भाषा ही जानते हैं।
उन्होंने आगे लिखा है कि बात केवल निजी रिश्तों की नहीं, सवाल तो भोपाल के भविष्य का है। झील की तरह गहरा-शांत-सुंदर शहर...जहां के बाशिंदों की मोहम्मबत और तहजीब इस शहर की पहचान है। आज भोपाल के लोग गर्व से कहते हैं कि हम भोपालवासी हैं। मेरी बस यही कामना है कि इस शहर को कभी किसी की नजर ना लगे। यहां शांति रहे, अमन चैन रहे। आप जानती तो हो, घर में कलह हो जाए तो तरक्की रुक जाती है...हमारा समाज, हमारा शहर भी हमारे घर का विस्तार ही तो होता है।
Updated on:
12 May 2019 04:23 pm
Published on:
12 May 2019 03:57 pm

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
