28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भगवा रंग में रंगा दिग्विजय का रोड शो, भगवा स्कार्फ पहनकर भीड़ में शामिल हुए पुलिसकर्मी: DIG का इंकार

भगवा रंग में रंगा दिग्विजय का रोड शो, भगवा साफा पहनकर भीड़ में शामिल हुए पुलिसकर्मी

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Pawan Tiwari

May 08, 2019

bhopal

भगवा रंग में रंगा दिग्विजय का रोड शो, भगवा साफा पहनकर भीड़ में शामिल हुए पुलिसकर्मी

भोपाल. देश में पांच चरणों के चुनाव संपन्न हो गए हैं। छठवें चरण के चुनाव के लिए 12 मई को वोटिंग होनी है। इस चरण में मध्यप्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट सबसे हॉट सीट है। कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने सामने भाजपा की साध्वी प्रज्ञा ठाकुर मैदान में हैं। बुधवार को भोपाल में साधुओं ने दिग्विजय के समर्थन में रोड शो कर रहे हैं। लेकिन इस दौरान एक हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई। रोड शो की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को सिविल वर्दी में तैनात किया गया है, साथ ही उन्होंने भगवा साफा भी पहनाया गया है।

रोड शो में पुलिसकर्मी भी शामिल
दिग्विजय सिंह के समर्थन में कंप्यूटर बाबा रोड शो कर रहे हैं। सुरक्षा को देखते हुए पुलिसकर्मियों को सिविल वर्दी में तैनात किया गया है, जिसमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। इसी दौरान कुछ महिला पुलिसकर्मियों से जब भगवे साफा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि उन्हें कहा गया है कि रोड शो के दौरान इसे पहने रखें। बताया जा रहा है संत समाज भगवा रंग में हैं और ऐसे में पुलिस भी भगवा रंग में है ऐसा फैसला सुरक्षा के कारण लिया गया है।

डीआईजी ने किया खारिज

भोपाल डीआईजी ने कहा हमने और कार्यक्रम के आयोजकों ने वॉलंटियर्स लगाए थे। इन्होंने क्या पहना था, इस बारे में हमें कुछ नहीं कहना। हालांकि, किसी पुलिसवाले ने किसी रंग विशेष का स्कार्फ नहीं पहना था।


आज अमित शाह का भी रोड शो
भोपाल लोकसभा सीट पर आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का भी रोड शो है। अमित शाह साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के समर्थन में रोड शो करेंगे। भाजपा प्रदेश कायार्लय से मिली जानकारी के अनुसार, शाह बुधवार को उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया के समर्थन में खाचरोद में पुलिस परेड ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के बाद शाह भोपाल पहुंचकर शाम छह बजे भोपाल संसदीय क्षेत्र की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के समर्थन में उत्तर विधानसभा में भवानी चौक से नादरा तक रोड शो करेंगे। शाह के रोड शो को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां हो रही हैं।